उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

दो किशोरों समेत 6 शातिर बदमाशों ने हरौनी में ज्वेलर्स के यहां शटर काट कर दिया था चोरी की वारदात को अंजाम

दो किशोरों समेत 6 शातिर बदमाशों ने हरौनी में ज्वेलर्स के यहां शटर काट कर दिया था चोरी की वारदात को अंजाम

बंथरा पुलिस व सर्विलांस की टीम ने सयुक्त कार्यवाही में किया खुलासा

चोरों के कब्जे से चोरी का माल बरामद

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। हरौनी अब चोरों और बदमाशो के लिए पनाहगाह नही है क्योंकि यहां की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है ऐसे ही नही यहां के इंचार्ज को एक नही बल्कि दो बार डीसीपी से प्रशस्ति पत्र मिल चुका है। अभी एक हफ्ते पूर्व हुई हरौनी मे चोरी का खुलासा करते हुए हरौनी पुलिस ने दो किशोरों समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी के जेवर व अन्य चोरी का सामान बरामद किया है।

अतिरिक्त थाना प्रभारी बंथरा विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि थाना बंथरा की पुलिस टीम व हरौनी चौकी इंचार्ज मुन्नालाल, कांस्टेबल अनुज चौधरी, कृष्ण दत्त मिश्रा, यतेंद्र सिंह गौड़, शाहने आलम व सचिन देओल उप निरीक्षक सुबोध कुमार उप निरीक्षक सुमित बालियान द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हरौनी चोरीकांड में वांछित 6 नफर शातिर अपराधियों रवि कुमार उम्र 18 वर्ष, शिव कुमार उम्र 18 वर्ष, कौशल लोध उम्र 18 वर्ष व शुभम लोध उम्र 21 वर्ष समेत दो किशोरों को शुक्रवार को समय करीब ग्राम मौदा के पास पेट्रोल पंप के पास से चार आरोपियों तथा अन्य दो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चांदी आभूषण तथा आर्टिफिशियल पीले रंग की ज्वेलरी व अन्य थाना क्षेत्रों की चोरियों से संबंधित 34 अदद सोलर पैनल, एक सोफा सेट, एसी बरामद किया है। आरोपियों ने दिनांक 4/5 जुलाई को रात्रि में राजेश ज्वेलर्स मोहान रोड, हरौनी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई थी।

घटना के बाबत वादी मुकदमा राजेश कुमार द्वारा तहरीर दी गई थी जिस पर बंथरा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर हरौनी पुलिस और सर्विलांस की टीम ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मामले का सफल खुलासा किया।

Related Articles

Back to top button
Close