उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

बन्थरा के शिवानी पब्लिक स्कूल में लापरवाही का बड़ा मामला

स्कूल बस में आधे घंटे बेहोश पड़ी रही कक्षा तीन की छात्रा

छात्रा की हालत गंभीर

छात्रा के पिता ने दी बन्थरा पुलिस को तहरीर

समग्र चेतना/ अक्षत सिंह चौहान

लखनऊ। बन्थरा के शिवानी पब्लिक स्कूल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है जहां कक्षा 3 की छात्रा स्कूल बस आधे घंटे तक बेहोश पड़ी रही और स्कूल बस के चालक ने उसका उपचार तक कराना उचित नही समझा। जानकारी होने पर छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी तो कार्यवाही करने के वजाय स्कूल प्रबंधन ने परिजनों से ही अभद्रता करनी शुरू कर दी।

वहीं छात्रा की को अस्पताल में उपचार के बाद घर लेकर आया गया।पीड़ित छात्रा के पिता अंकुर तिवारी ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर बन्थरा थाने में तहरीर दी है ।

बन्थरा के शिवानी पब्लिक स्कूल में लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अभिभावक स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं पर स्कूल के मालिक सुधीर दुबे की दबंगई के चलते किसी की कोई सुनवाई नहीं होती है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल बसों में बच्चो को भूसे की तरह भरकर लाया और ले जाया जा रहा हैं।

बस के किराए के एवज में प्रत्येक बच्चे से एक हजार रुपए प्रतिमाह वसूला जाता है पर बसे सभी खटारा है और उसमे कोई भी सुविधा नही है जिससे बच्चों के साथ कोई भी दुर्घटना कभी भी घट सकती है।
रामदासपुर गाँव की निवासी व शिवानी पब्लिक की कक्षा 3 की छात्रा आराध्या तिवारी सोमवार को स्कूल बस में करीब आधे घंटे तक बेहोश पड़ी रही और चालक ने उसका ना तो उपचार कराया और ना ही इसकी सूचना उसके परिजनों को दी।

बच्ची जब घर पहुंची तो उसने पूरी बात परिजनों को बताई जैसे परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की तो उनकी तरफ से अभद्रता की गई।
आराध्या तिवारी की हालत काफी नाजुक हो गई थी परिजन उसे अस्पताल लेकर गये जहां पर उसका उपचार चल रहा था।

Related Articles

Back to top button
Close