आगरा के बंटी को चारों खाने चित कर कानपुर के संजू पहलवान बने दंगल केसरी

हरतालिका तीज पर बनी गाँव में आयोजित हुआ प्राचीन दंगल
राहुल तिवारी
लखनऊ। हरतालिका तीज पर बनी गाँव स्थित सई नदी के तट पर प्रति वर्ष होने वाले प्राचीन दंगल में गुरुवार को कानपुर केसरी संजू पहलवान ने आगरा के बंटी पहलवान को चारो खाने चित कर दंगल केसरी का खिताब जीत लियाI झ्स मौके पर दंगल आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शिवशंकर सिंह शंकरी, ग्राम प्रधान रमेश कुमार गुप्ता व पूर्व प्रधान राकेश सिंह चौहान ने विजेता संजू को 21 हजार रुपये का नगद पुरूष्कार, अंग वस्त्र व गदा देकर सम्मानित किया I
इससे पहले झ्स राज्य स्तरीय दंगल में विकास पहलवान( लखनऊ) ने अविनाश (उन्नाव),जयंत पहलवान(उन्नाव) ने अंशुल (रायबरेली), धर्मवीर (कानपुर) ने राहुल पहलवान ( फिरोजाबाद), अविनाश (लखनऊ) ने रिंकू पहलवान (सीतापुर) को परास्त कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इसके अलावा सुनील (लखनऊ) ने सिकन्दर ( उन्नाव), मोनू (उन्नाव) ने सोनू ( लखनऊ), राजू ( गोसाईगंज) नें विपिन ( मलिहाबाद), राहुल ( बाराबंकी) नें राजकुमार ( लखनऊ) व विकास ( अमरूदही बाग) नें नूरा पहलवान( हरदोई) को धूल चटा कर विजय श्री प्राप्त की। इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष विनय दीक्षित, सपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, प्रधान संघ पूर्व जिलाध्यक्ष जगनायक सिंह चौहान व शिवनरायन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



