सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, हाइवे पर खड़े ट्रेलर में घुसा ट्रक

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। जुनाबगंज- मोहनलाल गंज मार्ग पर मेमोर एयरफोर्स छावनी के पहले अज्ञात वाहन द्वारा शनिवार को एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी गई जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर बंथरा अशीस मिश्रा ने नाराज भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवागमन शुरू करवाया।
इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया की दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार अनुज सिंह निवासी ग्राम जैतीखेड़ा थाना मोहन लाल गंज उम्र करीब 30 वर्ष की मौके पर सिर फट कर कुचल जाने से मृत्यु हो गई है ।
हाइवे पर खड़े ट्रेलर में घुसा ट्रक
ड्राइवर घायल हेल्पर की मौत
लगभग 7 घंटे लगा रहा कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर जाम
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ! बंथरा क्षेत्र के बनी पुल के समीप शनिवार सुबह नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रेलर में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रक की केबिन में बैठा डंपर का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वही ड्राइवर का इलाज जारी है। पुलिस ने खलासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करीब सात घंटे तक यातायात बाधित रहा।
फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र का आरओ बारी खुर्द निवासी ट्रक खलासी संदीप पुत्र विशाल, हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बरुआ निवासी ड्राइवर अजीत पुत्र वीर सिंह के साथ उन्नाव से डंपर लेकर लखनऊ आ रहा था। बनी पुल के समीप हाईवे पर ही पहले से खड़े ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक व खलासी केबिन में फंस गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस व अन्य लोगों ने लगभग ढाई घंटे के प्रयास के बाद ट्रक की केबिन में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला गया। खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक को एंबुलेंस से चिकित्सालय भेजवाया गया। पुलिस ने खलासी का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई। बंथरा थाना प्रभारी डॉक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है। मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
ट्रेलर में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौरंग से भरा ट्रक आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही हाईवे पर जाम लगने लगा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन में दबे गंभीर घायल ड्राइवर व मृतक खलासी को ट्रक के आगे की बॉडी को कटर मशीन से काट कर निकाला गया। इसके बाद क्रेन के माध्यम से वाहन को हटवाया। ऐसा करने में करीब दो घंटे लग गए। दो किलोमीटर तक लगा जाम करीब छः घंटे बाद सामान्य हुआ।




