कलश यात्रा के साथ रामकथा व संत समागम का हुआ शुभारम्भ, शिविर का हुआ आयोजन

महमूदाबाद/सीतापुर। जहांगीराबाद में केवानी नदी के तट पर स्थित आश्रम पर आयोजित सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ व मां गंगा की मूर्ति स्थापना के साथ रामकथा व संत समागम के शुभारंभ के मौके पर आश्रम से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा जहांगीराबाद चौराहे पर स्थित शिव मन्दिर से होते हुये चहलारी घाट तक पहुंची।
इस यात्रा में भारी संख्या में संतों का भी समागम रहा जो पूरी यात्रा के दौरान साथ रहे। श्री विष्णु महायज्ञ व रामकथा के आयोजन को लेकर बुधवार को निकाली गयी विशाल कलशयात्रा में दर्जनों दुपहिया व चौपहिया वाहनों सहित भगवान के विविध स्वरूपों की मनमोहक सुन्दर सजीव झांकियां भी खुले वाहनों पर सजाई गई थीं। जल भरने वालों का पीत वस्त्रों का परिधान कलशयात्रा की शोभा बढ़ा रहा था। चिलचिलाती धूप में सैकड़ों की संख्या में भक्त बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ आश्रम से 20 किलोमीटर दूर घाघरा नदी से वैदिक विधान के साथ पूजन करके कलशों में जल लेकर वापस आश्रम पर पहुंचे।
यज्ञाचार्य प्रशांत अवस्थी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-शाम कलशों का पूजन-अर्चन व आरती होगी। 26 मई शुक्रवार को अरणी मंथन होगा और 30 मई मंगलवार को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इसी दिन नव निर्मित मंदिर में मां गंगा की भव्य मूर्ति की स्थापना के साथ विशाल भण्डारा आयोजित होगा। प्रतिदिन दोपहर व सायं काल अन्नपूर्णा धाम टेड़वा के कथावाचक पं. गिरजेश शुक्ल द्वारा राम कथा का वाचन होगा। कलश यात्रा के बाद यज्ञ आयोजक महंत बाबा विशम्भरदास ने सभी संतों व सैकड़ों भक्तों के लिये प्रसाद की व्यवस्था की।
शिविर का हुआ आयोजन
महमूदाबाद/सीतापुर। यूको बैंक शाखा महमूदाबाद द्वारा ऋण तथा जनधन योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. अम्मार रिज़वी, यूको बैंक के अंचल प्रमुख लखनऊ मंडल चिन्मय साहू, मुख्य प्रबंधक विपुल गंगवार, प्रधानाचार्य जवाहर लाल नेहरू पॉलीटेक्निक सीपी त्रिपाठी व मौलाना कालेज के कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न योजनाओं केसीसी, पीएम स्वनिधि, पीएमइजीपी में नए खाते खोलने के साथ ऋण वसूली तथा ऋण वितरण किया गया। अतिथियों के स्वागत प्रबंधक अक्षय कुमार द्वारा किया गया।




