उत्तर प्रदेशलखनऊ

महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम

महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम किया गया : महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम किया गया। इस दौरान नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट व प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही कन्या सुमंगला योजना से भी जोड़ा गया। रिंकी सिंह ने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए।

दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा हो सकें। उन्होने घरेलू हिंसा, बाल विवाह, लिंग परीक्षण, कन्या भ्रूण हत्या के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा छह चरणों में आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। प्रथम चरण में बच्ची के जन्म के समय 2000 रुपये, द्वितीय चरण में एक साल का टीकाकरण होने के बाद 1000 रुपये, तृतीय चरण में पहली कक्षा में प्रवेश पर 2000 रुपये, चतुर्थ चरण में कक्षा छह में प्रवेश करने पर 2000 रुपये, पांचवें चरण में कक्षा 9 में प्रवेश करने पर 3000 रुपये एवं छठवें चरण में स्नातक या दो साल का कोई डिप्लोमा कोर्स करने पर 5000 रुपये, इस प्रकार कुल 15000 रुपये का लाभ इस योजनांतर्गत दिया जाता है। अनिता यादव ने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में समझाया।

Related Articles

Back to top button
Close