बेगि हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होए हमारो…

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल को जगह-जगह हुए भंडारे
सीतापुर। कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसों नहिं जात है टारो। बेगि हरौ हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होय हमारो। को नहिं जानत है जग में, कपि संकटमोचन नाम तिहारो ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को जनपद के सभी मंदिरों खासकर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा संकट मोचन महाबली हनुमान की स्तुति पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया। साथ ही साथ कई श्रद्धालुओं द्वारा बजरंगबली महाराज को सिंदूर एवं चोला चढ़ाया गया।
जेल रोड स्थित बड़ा हनुमान मंदिर, घंटाघर से छोटा हनुमान मंदिर, स्टेशन रोड स्थित चांदी वाले हनुमान मंदिर, आर्य नगर स्थित बालाजी महाराज मंदिर, रोडवेज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में सुबह से ही मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का आवागमन देर रात्रि तक चलता रहा। सभी मंदिरों में महाबली हनुमान के जयकारों से गूंज उठे हो गए। घंटे गाड़ी वालों की आवाज में से वातावरण मुग्ध हो गया, वही जेष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को जनपद में भंडारों की तादाद बहुत ज्यादा दिखाई दी। रेलवे स्टेशन से लेकर काशीराम कॉलोनी तक लगभग 70 से 80 जगह भंडारे होते रहे। इन भंडारों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारों का प्रसाद ग्रहण किया। रोडवेज स्थित हनुमान मंदिर के समीप समाजसेवी एवं व्यापारी विकास जयसवाल राहुल जयसवाल आदि के द्वारा हनुमान बाबा की स्तुति कर पूरी सब्जी एवं बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया।
सूचना विभाग कार्यालय द्वारा कार्यालय के बाहर छोले चावल का प्रसाद वितरण किया गया। उससे पूर्व जिला सूचना अधिकारी लाल कमल, अभिषेक मिश्रा, आदर्श मिश्रा, प्रिंस के द्वारा पूजा अर्चना की गई। तहसील परिसर में तहसील कर्मचारी संघ के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक चंद्रभान घुले के द्वारा बजरंगबली बाबा की स्तुति कर भंडारे का शुभारंभ किया गया। खत्री सभा की महिलाओं द्वारा बताया गया कि बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं बजरंग बली बाबा की कृपा से पिछले 5 सालों से अनवरत खत्री महिला सभा के द्वारा या भंडारा कराया जा रहा है। वहीं सनातन ब्राह्मण समाज द्वारा ज्येष्ठ माह के मंगलवार को स्थानीय श्री नगर कालोनी खूबपुर स्थित शिव मंदिर मे सुन्दर काण्ड का पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन शिव गोपाल बाजपाई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे नव निर्वाचित नगर पालिका चेयरमैन नेहा अवस्थी का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। उसके उपरांत मंदिर प्रांगण मे सुन्दर काण्ड के पाठ किया गया। भंडारा सांय काल तक चलता रहा।
इस दौरान नव निर्वाचित नगर पालिका चेयरमैन नेहा अवस्थी, जया सिंह, आकाश राय, विश्वम्भर दयाल तिवारी, कमलेश पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, सचिन त्रिपाठी, शशिकांति तिवारी, व्यपायन शस्त्री, आकाश मिश्रा, दिनेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। खगेसियामऊ मे ं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने साथियों के साथ भंडारे का आयोजन किया। एनसीसी ऑफिस के समीप मेहरोत्रा वस्त्र भंडार के एक्स शोरूम सिद्धिविनायक शोरूम के बाहर मेहरोत्रा परिवार की द्वारा बजरंग बली बाबा की पूजा अर्चना आरती करी गई एवं उसके उपरांत भंडारा वितरण किया गया शहर में जगह-जगह पूरी सब्जी छोला चावल शरबत हलवा बूंदी आदि का प्रसाद श्रद्धालुओं द्वारा वितरित किया गया। जेल रोड स्थित शिव गायत्री मंदिर के समीप वाडीलाल आइसक्रीम के जिला डिस्ट्रीब्यूटर संजीव गुप्ता के द्वारा बड़े मंगल के अवसर पर आइसक्रीम का वितरण किया गया। आइसक्रीम खाकर लोग गर्मी से राहत लेते दिखाई दिए। वहीं खैराबाद के मोहल्ला पनवडिया में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वार्ड के निवर्तमान सभासद उमेश जयसवाल द्वारा मंदिर में पूजन किया गया। तदोपरांत प्रसाद वितरण किया गया। पनवडिया के साथ साथ खैराबाद नगर के सैकड़ों भक्त जनों ,बच्चो व माता-बहनों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण में मोहल्ले के सभी लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रवि जायसवाल,अनिल कश्यप, संतराम अवस्थी, दीपक गुप्ता,राम प्रसाद जायसवाल सहित वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खैराबाद कस्बे की बंडी सगंत में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता के प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने अपने साथियों के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें अभिषेक गुप्ता ने हनुमान जी आरती कर कस्बे में अमन चैन बरकरार रखने व विकास के पथ पर अग्रसर रखने का अशीर्वाद लेकर प्रसाद वितरण किया। देर रात तक चले भडंारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आईटीआई के निकट भाजपा नेता राहुल जायसवाल की पेट्रोल पम्प पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनेन्द्र अवस्थी, खैराबाद नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, भाजपा नेता राहुल जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




