उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

गौशालाओं के केयर टेकरों का समय से करे भुगतान- अनुज सिंह

डीएम ने गौआश्रय स्थल के संचालन व अन्य बिदुंओं के संबंध में की बैठक

सीतापुर। गौआश्रय स्थल के संचालन व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा किये जाने के संबंध में बैठक डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान डीएम ने संबंधित को निर्देश देते हुये कहा कि गौशाला एवं गौसंरक्षण संबंधी शिकायतें बहुत आ रही हैं।

इन आने वाली शिकायतों एवं कमियों को दूर करने हेतु हमें सजग रहते हुये गौशाला का संचालन विधिवत रूप से करना होगा, जिसमें साफ-सफाई, चिकित्सक के निरन्तर भ्रमण, चारे की व्यवस्था, गौशालाओं में कार्य करने वाले केयरटेकरों का समय से भुगतान आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने केयरटेकर के पारिश्रमिक के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि केयरकेटरों का भुगतान कब तक हुआ है, कितना हुआ है व कितना बाकी है, की एक कम्पाईल रिपोर्ट चाहिये ताकि इससे उत्पन्न होने वाली कमियों को दूर किया जा सके।

उन्होंने कहा कि हाईवे के किनारें जो गौपालन करते है, उनसे बात करके सड़कों पर न आने वाले पशुओं को रोका जाये। उन्होंने कहा कि जहां-जहां गौशालाओं में बाउन्ड्रीवाल, शेड, भूसाघर आदि नही बने हैं, उसको तत्काल बनवाया जाये। गौशालाओं में सेक्रेटरी सही काम नही कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। बैठक के दौरान सीडीओ अक्षत वर्मा, डीसी मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव, सीवीओ, डीपीआरओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close