उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

राष्ट्रीय लोक अदालत में 83 हजार 357 वादों का हुआ निस्तारण

सीतापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार-तृतीय की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि अपर जिला जज कोर्ट संख्या 01, राकेश वर्मा द्वारा कुल 52 वादों का, अपर जिला जज, स्पेशल एससीएसटी एक्ट, राम बिलास सिंह द्वारा कुल-02 वादों का अपर जिला जज, स्पेशल गैंगेस्टर कोर्ट, शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा कुल-01 वाद का, अपर जिला जज, स्पेशल पाक्सो कोर्ट संख्या-14, राहुल प्रकाश द्वारा कुल-06 वादों का, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-12 द्वारा कुल-01 वाद का निस्तारण किया गया। इस प्रकार समस्त अपर जिला जज द्वारा कुल 62 वादों का निस्तारण किया गया।

मोटर दुर्घटना दावा न्याधिकरण के सम्मानित अध्यक्ष शकील उर रहमान खां द्वारा सुलह समझौते आधार पर कुल 109 मामलों का निस्तारण कर मु.-17879000 (1 करोड़ 78 लाख 79 हजार रूपये) का एवार्ड किया गया।

परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मित्तर पाल सिंह द्वारा कुल 76 लम्बित वादों का तथा प्री-लिटिगेशन वैवाहिक विवादों के 02 मामले में समझौता सफलता पूर्वक किया गया। सुबोध भारती अपर प्रधान न्यायाधीश कोर्ट संख्या-02 द्वारा-10 लम्बित वादों, अपर प्रधान न्यायाधीश कोर्ट संख्या 01, राममणि पाठक द्वारा-60 लम्बित वादों का तथा प्री-लिटिगेशन वैवाहिक विवादों के 02 वादों, लघुवाद न्यायाधीश राहुल सिंह द्वितीय द्वारा कुल-02 वाद का, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रमोद सिंह यादव द्वारा कुल 2250 वादों का, सिविल जज (सी.डि.) सुदेश कुमारी द्वारा कुल 17 वादों का, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम प्रदीप्ति सिंह द्वारा कुल 1850 वादों का, सिविल जज (जू.डि.) आशालिका पाण्डेय द्वारा कुल 19 वादों का, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, अभिनव श्रीवास्तव द्वारा कुल-1690 वादों का, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, सिवाँगी चौधरी द्वारा कुल 1072 वादों का, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या-03, रंजीत जायसवाल द्वारा कुल 1500 वादों का, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-02 आदित्य रंजन द्वारा-2078 वादों का, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट, एफ.टी.सी.सी.ए. डब्ल्यू. नेहा रंजन द्वारा कुल 1066 वादों का, सिविल जज (जू.डि.), एफ.टी.सी. शिव शक्ति हर्ष वर्धन द्वारा कुल 1694 वादों का निस्तारित किया गया। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 83357 वादों का निस्तारण सफलता पूर्वक किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close