उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

रक्षा मँत्री व महापौर को गणेश जोशी ने शिष्टाचारवश सौंपी पर्वत पुस्तक

अर्जुन सिहँ / समग्र चेतना संवाददाता

सरोजनीनगर । पर्वतीय महा परिषद, लखनऊ के अध्यक्ष गणेश जोशी ने मा० राजनाथ सिहं, रक्षा मँत्री भारत सरकार के अपने सँसदीय क्षेत्र लखनऊ के आगमन पर एवँ लखनऊ नगर निगम के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल को महापौर के पद पर विजयी होने के हर्षोल्लास में उनके निवास स्थल पर उत्तराँचल के पर्वतों के सन्दर्भ में लिखी गयी पुस्तक ” पर्वत संदेश ” मा० रक्षा मंत्री जी के कर कमलों में सप्रेम स्वरुप भेंट किया ।

इस पावन अवसर पर मा० रक्षामँत्री जी ने पर्वत संदेश पुस्तक को पढ़ा और खुशी जाहिर करते हुए, गणेश जोशी से उत्तराँचल में पर्वतों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करके जानकारियाँ हासिल किया । नव निर्वाचित महापौर ने पर्वत संदेश पुस्तक का उ०प्र० की राजधानी लखनऊ में अपनी सँस्था पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के कार्यो और विचारधारा को पढकर समझा ।

उनके द्वारा गणेश जोशी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी सँस्था की ओर आकर्षित करने और इसके माध्यम से जनमानस में पर्वतीय लोगों के प्रति जानकारियाँ उपलब्ध कराकर, एक नई विचारधारा को बढाने पर जोर दिया । इसके लिए पर्वतीय महापरिषद को समय —समय पर आवश्यकतानुसार हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहने का वचन अध्यक्ष जी को दिया । गणेश जोशी नें भारत के मा० रक्षा मंत्री महोदय को पर्वत संदेश पुस्तक में रुचि लेने के उपलक्ष्य में ह्दय से आभार व्यक्त करते हुए, महापौर के पद पर विजयी होने की अनन्त बधाईयाँ दी ।

Related Articles

Back to top button
Close