प्रधान व दारोगा की प्रताड़ना से अजीज चौकीदार दम्पति ने आत्मदाह का किया प्रयास

लोकभवन के बाहर आत्मदाह करने पहुंचे चौकीदार दम्पत्ति को हजरतगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये बचा लिया
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ।निगोहां के भगवानपुर प्रधान व उनके परिजनो समेत हल्का दरोगा की आये दिन की प्रताड़ना से अजीज चौकीदार मनोहर लाल निवासी अमिलिहाखेड़ा मजरा भगवानपुर थाना निगोहां ने पत्नी उर्मिला संग गुरूवार की सुबह 11:05 बजे के करीब लखनऊ में स्थित लोग भवन के बाहर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया।जैसे ही चौकीदार मनोहरलाल व उनकी पत्नी ने मिट्टी का तेल का डिब्बा खोला वैसे ही मौके पर मौजूद हजरतगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये डिब्बा छीनकर दोनो को आत्मदाह करने से बचा लिया।पीड़ित चौकीदार मनोहर लाल से अफसरो ने पुछताछ की तो उसने बताया प्रधान कुसुमलता सोनी समेत उनके परिजनो समेत हल्का दारोगा राजेन्द्र सिहं पर आये दिन प्रताड़ित करने व उसके द्वारा दर्ज कराये गये एससी/एसटी के मुकदमें में जबरन सुलह का दबाब बनाने का आरोप लगाया।
पीड़ित मनोहर लाल ने बताया हल्का दारोगा राजेन्द्र सिह प्रधान समेत परिजनो पर लिखाये गये मुकदमें में सुलह करने का आये दिन दबाब बनाते थे ओर प्रधान प्रतिनिधि हिमांशु सोनी के साथ मिलकर उसे धमकाते थे व भद्दी-भद्दी गालिया भी देते थे।जिससे आहत होकर उसने पत्नी संग आत्मदाह करने का कदम उठाया था।पीड़ित चौकीदार मनोहर लाल ने चुनावी रंजिश में प्रधान समेत उनके परिजनो व हल्का दारोगा के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के लिये निगोहां पुलिस समेत सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज से लिखित शिकायत की हैं।

तहसील प्रशासन भी प्रधान की शह पर उसके खिलाफ ही कर रहा था कार्यवाही……
पीड़ित चौकीदार मनोहर लाल ने बताया गांव में सरकारी जमीनो पर प्रधान व उसके भतीजे समेत अन्य लोग भी कब्जा कर निर्माण करा रहे थे जिन पर कार्यवाही की बजाय मोहनलालगंज तहसील अफसर व हल्का लेखपाल प्रधान की शह पर केवल उसके अवैध कब्जे पर कार्यवाही कर मुकदमा लिखा दिया था,लेकिन अन्य कब्जो पर कोई कार्यवाही नही करता था।पीड़ित चौकीदार ने बताया प्रधानी के चुनाव में उसने विपक्षी को वोट दिया था जिसको लेकर मौजूद प्रधान व उनके परिजन उससे रंजिश रखते थे ओर किसी भी तरह उसे झूठे मुकदमें में फंसाने समेत उसको प्रताड़ित करते थे। निगोहां पुलिस भी प्रधान के दबाब में हर बार उसे ही गलत ठहराकर बेज्जत करती थी।
आत्मदाह के प्रयास के बाद नींद से जागा तहसील प्रशासन…..
चौकीदार मनोहरलाल व उसकी पत्नी के द्वारा आत्मदाह करने की प्रयास की जानकारी की भनक के बाद जिला प्रशासन व पुलिस अफसरो के हाथ-पांव फूल गये,जिसके बाद आनन-फानन एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य,एसीपी नितिन कुमार सिहं,नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा,इंस्पेक्टर विनोद यादव राजस्व व पुलिस टीम के साथ भगवानपुर के इमलिहाखेड़ा पहुंचकर पीड़ित चौकीदार मनोहरलाल की मौजूदगी में सारी सरकारी जमीनो की पेमाईश कर सभी अवैध कब्जेदारो को अल्टीमेंटम दिया,इस दौरान चौकीदार द्वारा कराया जा रहा निर्माण भी सरकारी जमीन पर निकला तो उसने स्वीकार किया ओर दोबारा निर्माण ना करने की बात कही लेकिन प्रशासनिक अफसरो से सभी अवैध कब्जो पर कार्यवाही किये जाने की हाथ जोड़कर गुजारिश की।



