उत्तर प्रदेशलखनऊ

विकलांग की भूमि पर दबंगों का कब्जा

समग्र चेतना/ रामनाथ रावत
सिधौली/ सीतापुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम बालपुर के एक दिव्यांग व्यक्ति ने गांव के ही दबंगों पर उसकी भूमि पर कब्जा करने और हरे पेड़ काट ले जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से अपनी भूमि पर कब्जा रोके जाने की मांग की है ग्राम बालपुर के विकलांग राम सहारे की कृषि भूमि गाटा संख्या 195 क है जिसका क्षेत्रफल 0.061 हेक्टेयर है । इसके पड़ोस में परती भूमि गाटा संख्या 192 0.324 हेक्टेयर स्थित है जो सरकारी अभिलेखों में नाले के तौर पर दर्ज है ।

गांव के ही ईश्वरी व छत्रपाल ने उक्त नाले की भूमि पर कब्जा कर रखा है और लेखपाल द्वारा बनवाई गई मेड़ तोड़कर राम सहारे की भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि दबंग विपक्षियों ने उसकी भूमि पर लगे हरे पेड़ भी काट लिए हैं और उसकी कमजोरी का लाभ उठाकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लेना चाहते हैं वह संबंधित अधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र दे चुका है परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और विपक्षी उसे जानमाल की धमकी भी दे रहे हैं

Related Articles

Back to top button
Close