परिणाम देख कर खुशी से झूमें छात्र-छात्राएं मेधावियों को लगा बधाईयों का तांता

एलपीएस में हाईस्कूल इंटर की छात्र-छात्राओं के साथ खुशी जाहिर करते अभिभावक। परिणाम निकलने के बाद खुशी से उछलते स्टडी वेल के छात्र-छात्राएं। कालेज टापर बच्चों का मुंह मीठा कराते प्रबंधक एवं प्रधानार्चा
सीतापुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में जिले मे कुल 99.9 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बीते वर्ष के परिणाम से इस वर्ष का परिणाम लगभग बराबर रहा। यह दूसरी बार है जब 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी हुआ है।
सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। परिणाम के निकलने के बाद छात्र-छात्राओं में उत्साह छा गया। जनपद में फिर से विद्या ज्ञान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इंटर एवं हाईस्कूल में हाईयस्ट अंक लाकर स्कूल का एवं जनपद का नाम रौशन किया है।
विद्या ज्ञान के टाप टेन छात्र-छात्राओं के नाम इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट के विद्या ज्ञान स्कूल की प्रिया वर्मा, वैश्नवी को 97.20प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, रितिका गुप्ता को 97प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान, सूपीरिया गुप्ता को 96.60प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान, रितेश कुमार को 96.40प्रतिशत अंक के साथ चौथा स्थान, अंशिका रस्तोगी को 96प्रतिशत अंक के साथ पांचवा स्थान, श्रृद्धा मौर्या व वेदिका मिश्रा को 95.60प्रतिशत अंक के साथ छठा स्थान, अंतिम खेर व वंशिका सिंह को 95.40प्रतिशत अंक के साथ सातवां स्थान, आकाश कुमार गुप्ता को 95.20प्रतिशत अंक के साथ आठवां स्थान, पंकज सिंह व प्रिंश शुक्ला को 95प्रतिशत अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया।
वहीं सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के विद्या ज्ञान स्कूल की नीधी कुमारी ने 98.2प्रतिश अंक प्राप्त कर पहला स्थान, चंदन नाथ मौर्या ने 97.6प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान, हिमांशू मनी त्रिपाठी ने 97.2प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान, दीपांशू वर्मा, मनू, राज वर्मा ने 96.8प्रतिश अंक के साथ चौथा स्थान, अभिनव मिश्रा, राजन शुक्ला, ने 96.4प्रतिश अंक के साथ पांचवा स्थान, गरिमा चौधरी, सोनाक्षी अवस्थी, अंशुल कुमार, आयूष कुमार, सत्येन्द्र चौहान ने 96.2प्रतिशत अंके के साथ छठा स्थान, आयूषी मिश्रा, दिव्या शुक्ला, जानवी कनौजिया, अभिषेक यादव, आदर्श पटेल, आकाश वर्मा, नीतिश कुमार ने 96प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया।
वहीं जनपद के हेड पोस्ट आफिस रोड पर स्थित स्टडी वेल पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं का उत्साह हाईस्कूल इंटर के परिणाम आने के बाद अलग ही दिखाई पड़ा। बच्चों ने परिणाम के आने के बाद स्कूल के प्रबंधक व प्रधनाचार्य का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने दोस्तों के साथ सेल्फी खींचते दिखाई दिए। स्टडी वेल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से एक बार फिर कीर्तिमान रचा है। मालूम हो कि सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीणामों की घोषणा की।
हाईस्कूल की परीक्षा में स्कूल के कुल 125छात्र-छात्राएं शामिल हुए तथा शतप्रतिशत उत्तीर्ण होकर पूरे जनपद में विद्यालय का नाम रौशन किया। हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में स्वनल 91.2, पलक गौतम 91, कृतिका पटवारी 90.6, आयूष सिंह 90.6, अभिनव 89.6, किशन सिंह 88.4, श्रेया बाजपेयी 88.2, देवांश सिंह 88, उदय गुप्ता 87.8, आस्था पाण्डेय 87.8, प्रमुख रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल कालेज के 130छात्र-छात्राएं शामिल हुए तथा सभी छात्र-छात्राअें ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए शतप्रतिशत सफलता हासिल की। इंटर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों में कृष्णा महेश्वरी 97.2, विनायक महावर 93.4, मनन जसवानी 93, हर्ष राठौर 92.2, अनुष्का सिंह 91.2 अंक प्राप्त अव्वल रहे। विद्यालय के प्रबंधक विनीत अग्रवाल के द्वारा छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर उनके आने वाले खुशहाल भविष्य की शुभकानाएं प्रेषित की एवं कहा कि आगामी समय में यह छात्र राष्ट्र का नाम रौशन करेगंे।
उन्होंने बताया कि विद्यालय को अत्याधुनिक शिक्षक तकनीकि से जोड़ा जा रहा है तथा निकट भविष्य में छात्र विश्य स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकेगे। साथ ही प्रतियोंगी परीक्षाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्या एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल नवीन चौके में शुक्रवार का दिन बहुत ही खास रहा। सीबीएसई बोर्ड के द्वारा अचानक ही हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट ाोषित कर दिया गया।
छात्रों व अभिभावकों के चेहरे पर खुशी व उत्साह के भाव दिखाई दिए एवं विद्यालय में रौनक दिखाई दी। कक्षा 12 में सूर्राशं, सूयष, अदिति, आभा, आदर्श आदि बच्चों ने 90प्रतिश के ऊपर अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रौशन किया। वहीं कक्षा 10 में जान्हवीं, प्रज्ञा, सजल, शान्वी, वर्षच्व, आरूषी आदि बच्चों ने 90प्रतिश के ऊपर अंक प्राप्त किए। कालेज की प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने सभी बच्चों शिक्षकों व अभिभावकों का मुंह मीठा कराकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। लखनऊ पब्लिक स्कूल के मेधावी कुछ इस तरह है। इंटरमीडिएट के लखनऊ पब्लिक स्कूल की आभा मिश्रा ने 96.4, अदिति मिश्रा ने 95.2, हर्षुल वर्मा ने 95प्रतिशत, अंश सोनी ने 94.8प्रतिशत, सूर्यांश अवस्थी ने 94.6प्रतिशत, शूयष गुप्ता ने 94.4प्रतिशत, श्रीश राठौर ने 93.8प्रतिशत, दृष्टि जैन ने 93.2प्रतिशत, उत्कर्ष सिंह ने 92.6प्रतिशत, नमन गुप्ता ने 9.6प्रतिश अंक प्राप्त किए। वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल की जानवी पाण्ंडेय ने 97प्रतिशत, आरूषी ने 96.8प्रतिशत, प्रियावृत रतन शुकला ने 96.6प्रतिशत, अवनीश मिश्रा ने 96.2प्रतिशत, संस्कार मिश्रा, मान्या जैन ने 95.6प्रतिशत, अनुभूति यादव ने 95.4प्रतिशत, माही श्रीवास्तव, आर्यन वर्मा ने 95.2प्रतिशत, दिव्या अग्रवाल ने 95प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

वहीं इंटरमीडिएट के महर्षि विद्या मंदिर के अविरल सिंह ने 90प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, महेन्द्र प्रताप गौतम ने 89.02प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, अविचल शुक्ला ने 87.02प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, पंखुड़ी मिश्रा ने 86.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, ओजस्वी गुप्ता व एश्वर्या श्रीवास्तव ने 86.4प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। वहीं कालेज के हाईस्कूल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्कूल के मेधावी छात्र आनन्द मोहन ने 95.2 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, वहीं दूसरे स्थान पर आलोक वर्मा ने 93प्रतिशत, तीसरे स्थान पर सौम्या वर्मा ने 92.4, चतुर्थ स्थान पर शुभव वर्मा 92प्रतिशत, पांचवे स्थान पर आराध्या सिंह एवं आर्ष पुष्कर ने 90.2अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से अव्व्ल रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिक्षा दीक्षित एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

वहीं बिसवां स्थित ईएलपीएस के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम में इंटरमीडीएट के ज्योतियांशु वर्मा 93.8, वत्सल वैश्य 93.2, यश वर्मा 93, अनन्या श्रीवास्तव 93, तनिष्का मेहरोत्रा 93, रचित वर्मा 92.6 अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। और हाईस्कूल के परिणाम में स्कूल के अमरडीप ने 95, पीयूष बाजपेयी 94.2, जय मौर्या 93.8, मो. अर्श 92.8, कुशाग्र मिश्रा 92.4, नैतिक वर्मा 92.2 प्रतिश अंक प्राप्त कर अव्वल रहे।




