उत्तर प्रदेशलखनऊ
शिक्षामित्र ने नौकरी से दिया त्यागपत्र

महमूदाबाद/सीतापुर। आर्थिक तंगी से क्षुब्ध महमूदाबाद विकास खंड के एक शिक्षामित्र ने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। महमूदाबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मालसरांय में वर्ष 2001 से तैनात शिक्षामित्र जगदीश प्रसाद पुत्र सियाराम ने कम मानदेय मिलने से आर्थिक तंगी के संकट से गुजरने का हवाला देते हुए शिक्षामित्र पद से त्यागपत्र दे दिया।
शिक्षामित्र ने अपने प्रधानाचार्य गायत्री देवी को दिए गए इस्तीफे में बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र के किसान, मजदूर आदि के बच्चों को इतने अल्प मानदेय पर पूरे मनोयोग से शिक्षा देने का काम शिक्षामित्र कर रहे हैैं किंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार द्वारा दिए जा रहे महज दस हजार के मानदेय से उसका व परिवार का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है, इसलिए वह शिक्षामित्र के पद से त्यागपत्र दे रहा है।




