पीली ईंट व मानव विहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों ने की डीएम से शिकायत

सीतापुर। लहरपुर के विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत तालगांव में इंटरलकिंग सड़क एवं नाली निर्माण में पीली ईंट और मानक विहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। तालगांव निवासी संजय गुप्ता, वट्टूलाल, शत्रुघ्न ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि, ग्राम पंचायत के द्वारा राम कुमार गुप्ता के मकान से बाजार तक इंटरलकिंग सड़क निर्माण के लिए नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मानक विहीन पीली ईंटों का प्रयोग कर विपरीत दिशा में पानी का बहाव किया जा रहा है, जिसके कारण बरसात के समय में मंदिर परिसर के सामने गंदा पानी जमा होने का खतरा बढ़ गया है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच करा कर पहले पानी जिस तरफ जाता था उसी तरह पानी का बहाव किया जाए ग्रामीणों ने उक्त प्रकरण में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।



