सरोजनीनगर व बंथरा में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ! सरोजनीनगर और बंथरा इलाके में गुरुवार को छिटपुट बातों को छोड़कर नगर निकाय चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। यहां बंथरा नगर पंचायत के महात्मा गांधी वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय रामचौरा मतदान केंद्र पर एक मतदान कर्मी द्वारा कुछ मतदाताओं से बैलट पेपर लेकर खुद उस पर मोहर लगाने का आरोप लगा। इसको लेकर मतदाताओं ने हंगामा भी किया। बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। यहां मतदान करने पहुंची सावित्री रावत ने आरोप लगाया कि जब वह मतदान केंद्र के अंदर वोट डालने पहुंची तो वहां के एक मतदान कर्मी ने खुद उनके बैलट पेपर पर मोहर लगाकर मत पेटी में डाल दी। महिला का कहना था कि जब उसने इस पर आपत्ति की तो मतदान कर्मी ने उसे डराया धमकाया भी। बाद में जब बाहर निकल कर उसने इस बात की जानकारी अन्य लोगों को दी तो वहां कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से फटकार कर अलग किया। इसके बाद मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान कर्मी को हटाने की बात कही। जिसके बाद लोग शांत हुए। जबकि इस घटना के बाद मतदान केंद्र के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इसके अलावा एजेंट बनाने को लेकर पीठासीन अधिकारी से कुछ लोगों की काफी देर तक कहा सुनी होती रही। बताते हैं कि दूसरे बूथ के अंतर्गत रहने वाला एक राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता जब मतदान केंद्र में एजेंट बनने पहुंचा तो पीठासीन अधिकारी ने उक्त मतदान केंद्र की लिस्ट में नाम ना होने के कारण उसे वहां का एजेंट बनाने से मना कर दिया।
इनसेट-ईवीएम ने दिया धोखा
सरोजनीनगर प्रथम वार्ड के अमौसी स्थित एसआर मेमोरियल मतदान केंद्र के बूथ 232 की ईवीएम मतदान शुरू होते ही खराब हो गई। बाद में ईवीएम बदलकर मतदान कार्य शुरू किया जा सका। इसकी वजह से यहां करीब आधे घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा। इसके अलावा अमौसी में ही जूनियर हाई स्कूल मतदान केंद्र के कुछ मतदाताओं को बिना मतदान के ही वापस लौटना पड़ा। मामला यह था कि इन मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद यहां के पीठासीन अधिकारी ने उनकी पर्ची गलत बताकर उन्हें वापस कर दिया।
सरोजनीनगर और बंथरा इलाके में नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से ही ज्यादातर मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान शुरू होते ही कई मतदान केंद्रों पर कुछ ही देर में मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लग गईं। मतदान कर्मियों की लापरवाही के कारण काफी देर तक धीमी गति से मतदान कार्य चलने की वजह से ऐसे मतदान केंद्रों पर दोपहर तक मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। बंथरा नगर पंचायत के बंथरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में यह स्थिति ज्यादातर देखने को मिली। जहां सुबह से दोपहर तक मतदाताओं की वोट डालने के लिए लंबी लाइन लगी रही। इसी तरह सरोजनीनगर प्रथम वार्ड के प्राथमिक विद्यालय अनौरा मतदान केंद्र पर भी सुबह से ही वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार दोपहर तक लगी रही। इसके अलावा अन्य कई मतदान केंद्रों पर भी यही आलम रहा।
इनसेट-बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह
मतदान करने के लिए दिव्यांग और बुजुर्गों में भी कम जोश नहीं रहा। अपने चहेते प्रत्याशी को वोट देने कोई व्हीलचेयर से तो कोई अपनों की गोदी से मतदान केंद्र पहुंचा। बंथरा नगर पंचायत के किशुनपुर कौड़िया स्थित प्राथमिक विद्यालय केंद्र में जहां पैरों से दिव्यांग रूपनारायण ने व्हीलचेयर से पहुंचकर मतदान किया। वहीं राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड के बूथ संख्या 134 में 98 वर्ष की बुजुर्ग महिला को उसके बेटे ने गोदी में ले जाकर मतदान कराया। कमल दिल्ली पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर बंथरा निवासी प्रज्ञा मिश्रा अपने एक माह के बच्चे को गोदी में लेकर वोट डालने पहुंची।
इनसेट-पहली बार मतदान करने वालों में दिखा जोश
पहली बार मतदान करने वाले युवक-युवतियों में भी मतदान के प्रति काफी जोश दिखा। यहां बंथरा के कमल दिल्ली पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर अंजलि, मनीष, निधि, शिवानी, शीबा बानो और संजली सहित कई अन्य मतदान केंद्रों पर भी तमाम नवयुवक व युवतियों ने अपने मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया। मतदान के दौरान उन्होंने बताया कि वह पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों को मतदान करने जा रहे हैं, जो क्षेत्र का विकास कराने के साथ ही शिक्षा सहित अन्य समस्याओं पर विशेष ध्यान दे सकें।




