यूपीडीपीएल कम्पनी पर दबंगों का कब्जा, प्रशासन बना मूकदर्शक

सरकारी जमीन को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने के लिए निदेशक ने डीएम एसडीएम व एसीपी को लिखा पत्र
समग्र चेतना
लखनऊ,सरोजनीनगर । सरोजनीनगर के इंडस्ट्रीयल एरिया नादरगँज में स्वास्थ्य विभाग की यूपीडीपीएल कम्पनी जिसमें दवाएँ बनती थी कम्पनी के बगल में ही खाली पड़ी करोड़ो मूल्य की भू—सम्पत्ति जिस पर भू— माफियाओं की नजर पड़ी और उन्होंने उस बेशकीमती जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। भू— माफिया इतने अधिक ताकतवर हैं कि उक्त जमीन के सामने ही नादरगँज पुलिस चौकी है। जिसमें पुलिस बराबर रहती है, बावजूद निरन्तर कब्जा हो रहा है ।
कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक जगदीश ( आईएएस ) द्वारा यह जानकारी उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर को दी गयी। 27 अप्रैल को तहरीर की प्रतिलिपि जिलाधिकारी लखनऊ और पुलिस सहायक आयुक्त, कृष्णानगर लखनऊ को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजने के उपरान्त व थाना सरोजनीनगर में सूचना देने के उपरान्त भी स्थानीय पुलिस कब्जे के सम्बन्ध में मौन धारण करके मूकदर्शक बनी हुई है । जिससे कब्जेदारों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं । जब सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को रोक पाने में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपने को अक्षम पा रहे हैं तो आम जनमानस की भू— सम्पत्ति को पुलिस कैसे बचा पायेगी।
इस सम्बन्ध में जब सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने कहा मामला राजस्व का है जिसमे जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित की जाती है। डीएम साहब का जैसा भी आदेश होगा उसके हिसाब से कार्यवाही की जायेगी।




