लाल बहादुर शास्त्री नगर में बीजेपी क़े नेता ने ही किया अपने प्रत्याशी के विरोध में प्रचार की शुरुआत

लाल बहादुर शास्त्री नगर में बीजेपी क़े नेता ने ही किया अपने प्रत्याशी के विरोध में प्रचार की शुरुआत
इस बार टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओ में ही है नाराजगी
समग्र चेतना/ ब्यूरो
लखनऊ। नगर पंचायत बंथरा में वार्ड संख्या 7 लाल बहादुर शास्त्री नगर में बीजेपी क़े नेता विनोद मौर्य द्वारा गुरूवार को प्रचार अभियान की शुरुआत की गई। बीजेपी क़े नेता विनोद मौर्य द्वारा प्रचार बीजेपी से सभासद प्रत्याशी के पक्ष में नही बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी उर्मिला राजपूत के पक्ष में किया गया।
मतलब साफ है कि भाजपा पार्टी क़ी प्रत्याशी आरती जो क़ी भाजपा से उम्मीदवार हैं इसके अलावा पार्टी के पुराने नेता डाक्टर गुरू प्रसाद जी की पुत्र वधू भी है जिनको दर किनार किया गया है। इस बार बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर काफी नाराजगी है कई नेता तो इस बार खुलकर विरोध में सामने आ गए हैं। कुछ यही हाल सरोजनीनगर में भी दिख जहां भाजपा नेता स्वयं अपनी पार्टी का विरोध कर निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं।




