चोरी की शराब की बिक्री रोकने पहुंचे पुलिसकर्मी की पिटाई ने खोली सुरक्षा व्यवस्था की पोल

लखनऊ। कहने को तो बन्थरा थाना क्षेत्र में राम राज्य का का माहौल चल रहा है न गांजा,न अवैध शराब, ना खनन लेकिन यह सब चीज आम जनता की नजर में बंद जरूर है लेकिन चोरी छुपे धड़ल्ले से सब कुछ चल रहा है लेकिन लखनऊ के पुलिस कमिश्नर व पुलिस के आलाधिकारी जान कर अन्जान बने हुए हैं बन्थरा क्षेत्र में इससे पहले भी काफी बड़ी चोरियां हो चुकी वो भी एक दो नही बल्कि तीन माह के अन्दर लगभग दो दर्जन से भी अधिक चोरियां लेकिन खुलासा एक भी नही। थाना प्रभारी का सीयूजी नम्बर ज्यादातर नाट रिचेबिल ही बताता है या फिर कोई अन्य उठाता है यह हाल है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहाँ एक ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शराब की दुकानों की बंदी थी।
वहीं बन्थरा इलाके में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर अवैध रूप से शराब धड़ल्ले से बेची जा रही थी वहीं मुखबिर द्वारा इसकी सूचना जब बन्थरा पुलिस को दी गई पुलिस कारोबारी को पकड़ कर थाने ला रहे बीआरबी के सिपाही से मारपीट कर इनोवा सवार लोगों ने कारोबारी को छुड़ा लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामले में शराब बेचने वाले हिंदू खेड़ा गांव के अजीत सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हालांकि पुलिस ने बाद में दबिश देकर अजीत और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य लोगों की तलाश मे जुटी है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक रविवार की दोपहर क्षेत्र के कटिबगिया में खेत में मौजूद झाड़ियों के बीच हिंदू खेड़ा निवासी अजीत अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा था जिसकी सूचना 112 नंबर पर आई थी।
प्यार की पर तैनात सिपाही मोहम्मद शाहिद एक होमगार्ड को साथ लेकर मौके पर पहुंचा था। सिपाही ने अजीत को शराब बेचते हुए पकड़ लिया था और वह उसे लेकर थाने आ रहा था। इसी बीच रास्ते में पीछे से आए सफेद इनोवा सवार करीब आधा दर्जन लोगों ने सिपाही को रोक लिया और उससे छीना झपटी कर अजीत को छुड़ा ले गए। घटना के बाद पुलिस ने कारोबारी अजीत और उसके साथियों की जोर-जोर से तलाश शुरू की ,पुलिस ने अजीत और उसके एक अन्य साथी को दबोच लिया जबकि उसके फरार शेष साथियों की तलाश जारी है ।




