डॉ. आम्बेडकर द्वारा किये गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता-अशोक प्रजापति

सिधौली/सीतापुर। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर का जन्मोत्सव समारोह तहसील सिधौली क्षेत्र के ग्राम हरदोइया में में परंपरागत तरीके से बड़े ही धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, डीजे, ब्रासबैंड व भागड़े के साथ भव्य शोभा यात्रा दर्जनों गांवों से भ्रमण करते हुए सिद्धार्थ बुद्ध विहार हरदोइया में निकाली गई। ’शोभा यात्रा में डॉ. आम्बेडकर, रमाबाई आम्बेडकर, तथागत बुद्ध, ज्योतिबाराव फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज’ आदि महापुरुषों के जीवन पर आधारित तरह-तरह की मनमोहक झाकियां लोगों का आकर्षण का केंद्र रही।
शोभा यात्रा में राजेश्वरदयालपुर, भुचकैली, तेलईगांव, जलालपुर, हरदोइया, सीरगंज, सहजिदपुर, भीमनगर, सरवा, छांजन, रघुराजपुर, बनियानी, बिशुनदासपुर, सीतारसोई शिवपुरी, लालपुर, सुंदरनगर, सोनारी, नरायनपुर, उंचाखेरा अजई, खेरवा, चंदनपुर आदि गांवों से झांकिया सम्मिलित रही। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक प्रजापति ने कहा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि डा भीमराव आम्बेडकर ने जो संविधान रचा है उसे विश्व के कई देशों ने तारीफ की है। समारोह में प्रमुख रूप से हेमनाथ गौतम, कमलेश कुमार, गुरुदीन गौतम, बुद्ध प्रकाश, गौतम, वीरेंद्र कुमार मधुकर, इंजी रामचंद्र गौतम, हर्ष कुमार रसिक, उजागर लाल, धर्मेंद्र कुमार, अनुराग आग्नेय, महेंद्र कुमार, राजेश कुमार भारती, डॉ. देवेंद्र कश्यप निडर, निजामुद्ददीन, विनोद कुमार तिवारी, सियाराम, रामकुमार, अनिल कुमार सहित अनेक गणमान्य एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।




