दिल्लीपड़तालब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसमग्र समाचारसाक्षात्कार
‘पुष्पा’ स्टाइल में AAP ने जारी किया दिल्ली के मुख्यमंत्री का पोस्टर, लिखा—’केजरीवाल रुकेंगा नहीं’

नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटालों के मामलों में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 11:00 बजे पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया है। शुक्रवार को सीबीआई द्वारा सीएम केजरीवाल को समन जारी करने के बाद से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है।
इस बीच आप पार्टी ने आपने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की। यह फोटो सीएम केजरीवाल की है। खास बात यह है कि सीएम का यह पोस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ से प्रेरित हैं। इसके नीचे लिखा है ‘केजरीवाल नहीं रुकेगा’
ज़ुल्म और अत्याचार के ख़िलाफ़ हम जनता की आवाज़ और उम्मीद बनकर आख़िरी साँस तक लड़ेंगे। ईश्वर हमारे साथ हैं। pic.twitter.com/fGgOiU5Wzk
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2023




