उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

मेमोरा छावनी के वायु सैनिक ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत

मेमोरा छावनी के वायु सैनिक ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत

मृतक संतरी ड्यूटी पर था तैनात

समग्र चेतना

लखनऊ। बन्थरा के मेमोरा छावनी के वायु सैनिक एसी विग्नेश सुन्दर (उम्र 22वर्ष) ने बुधवार सुबह संतरी ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इंस्पेक्टर बंथरा आशीष मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेमोरा वायुसेना स्टेशन पर बुधवार को संतरी ड्यूटी पर एसी विग्नेश सुन्दर तैनात थे।

वायुसेना स्टेशन पर मौजूद रहे वायुसैनिकों ने बताया कि उन्हें सुबह गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो वे दौड़ कर द्वार की तरफ जहां पर संतरी एसी विग्नेश सुन्दर खून से लथपथ पड़े थे और वहीं पर उनकी सर्विस राइफल भी पड़ी थी आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बंथरा इंस्पेक्टर ने बताया कि वायु सैनिक एसी विग्नेश सुन्दर मूल रूप से मदुरई तमिलनाडु के रहने वाले थे। घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के घर वालों को एयरफोर्स द्वारा घटना की सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Close