उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दबंगों के कारण नहीं मिल पा रहे ट्यूबेल कनेक्शन

सीतापुर। थाना पिसावा अन्तर्गत ग्राम उदयपुर बाद फर्राेस तहसील मिश्रिख के रहने वाले बाबू पुत्र राम चरन ने कृषि कार्य हेतु एक ट्यूबेल बनवाया है। जिसमें बिजली के कनेक्शन हेतु स्टीमेट के आधार पर सिक्योरिटी की धनराशि जमा कर दिया। परन्तु गांव के दबंग प्रेमकुमार, प्रवीन कुमार सिंह पुत्र दिनेश पाल सिंह अतर सिंह पुत्र अमर सिंह मुजाबिर पुत्र हिरई आदि ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मिलकर बिजली के कनेक्शन का कार्य बन्द करा दिया।

इस बात की शिकायत 6 फरवरी 23 को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सीतापुर को उक्त द्वारा दिया गया है। परंतु दबंगों के आगे पीड़ित पक्ष को बिजली का कनेक्शन प्राप्त नहीं हो सका है। जिससे उसकी कृषि योग्य जमीन पर बोई फसलें पानी के बगैर सूखी जा रही हैं। पीड़ित पक्ष लगातार उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी व्यथा बता रहा है। परंतु उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप कर निस्तारण नहीं करा सके है। इस बात की जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य व सिख संगठन के जिलाध्यक्ष गुरपाल को हुई, तो उन्होंने आज यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पुनः पहुंचाया गया है। देखना यह है कि पीड़ित पक्ष को ट्यूबेल बिजली का कनेक्शन मिल पाता है।

Related Articles

Back to top button
Close