उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

विधायक के द्वारा परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न

बिसवां/सीतापुर। सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल में अंग्रेजी मीडियम के बच्चों का परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे व अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता विद्यालय प्रबंधक महेश चंद्र मेहरोत्रा ने की। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के सह प्रबंधक आनन्द कुमार खत्री द्वारा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सविता मिश्रा द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। संचालन अंग्रेजी मीडियम की इंचार्ज अजरा खान ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के पूजन व सेठ देवेश्वर दयाल व संस्था के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहरोत्रा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष महेश चंद्र मेहरोत्रा ने कहा कि नगर का ये विद्यालय जो स्वच्छ वातावरण में समरसता से युक्त शिक्षा प्रदान कर रहा पिछले वर्ष इस विद्यालय की छात्रा पीसीएसजे में सफल हुई तथा इस वर्ष एक पूर्व छात्र ने पीसीएसजे में सफल होके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सविता मिश्रा ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की। अंत में सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सकरन के ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार वर्मा,विवेक सिन्हा, जीपी श्रीवास्तव, घनश्याम शर्मा, स्मृति, मीना, तमन्ना, सोनी, नौसहबा सहित समस्त छात्र व अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close