उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
रिसर्च सँस्थान में खेली गयी फूलों की होली

इस्काँन मंदिर से आये भक्तों के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम
अर्जुन सिँह
लखनऊ । श्री श्री राधारमण बिहारी (इस्काँन) मंदिर, लखनऊ के तत्वाधान में अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय दास, प्रभुजी के सकुशल भक्तिमय मार्गदर्शन एवँ होली उत्सव को मथुरा में खेली जाने वाली होली की मधुर यादों की एक मनमोहक झलक दिनाँक 03 मार्च, 2023 दिन शुक्रवार को इस्काँन मँदिर के भक्तजनों द्वारा सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आँफ मेडिकल साइँस एण्ड रिसर्च सेन्टर, लखनऊ में सँस्थान के डाक्टर तथा छात्रों के मध्य भक्तिमय भावना से प्रेरित होकर, आनन्दित व मँत्रमुग्ध होकर, महकते हुए गुलाब के फूलों को एक दूसरे पर डालकर, होली का पावन पर्व हर्षोल्लास एँव धूमधाम के साथ कार्यक्रम रोचक एवँ भव्यतापूर्वक मनाया गया ।




