उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लेखपाल ने दर्ज कराया चार लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा

सीतापुर। तम्बौर थाना क्षेत्र में लेखपाल ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक लाल साहब यादव बिसवां तहसील में लेखपाल के पद पर कार्ययरत है। इनकी तैनाती बेलवा बसहिया गांव में है। लेखपाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि इनके द्वारा बाढ़ प्रभावित गांव बेलवा बसहिया गांव का कृषि निवेश डेटा अपने आई पासवर्ड से फीड किया गया था।

जिसमें कुछ डेटा सस्पेक्टेड था। जिसे वह सही कर रहा था। तभी ग्राम सिसैया दरियाना निवासी अवनीश कुमार उर्फ रामू पुत्र जियाराम ने तकनीकी त्रुटि सुधारने के लिए मेरा मोबाइल लिया और आईडी व पासवर्ड अवैध व अनाधिकृत तरीके से मेरे मोबाइल से ले लिया था। तथा घर जाकर अवनीश कुमार उर्फ रामू द्वारा सिसैया दरियाना के ही अपने सगे संबंधियों का नाम पूनम पत्नी रामकिशुन, सरोज पुत्र रामदुलारे, विमलेश पुत्र राजेन्द्र को बेलवा बसहिया की लिस्ट में डाकखाने का नम्बर जोड दिया था।

जिससे पैसा अवैध तरीके से इन लोगों के खाते में चले जाएं। जिसमें इन सभी की मिली भगत है। लेखपाल लाल साहब यादव ने बताया कि करीब दो महीने पहले घटित घटना की जानकारी होने पर बीती 28फरवरी को धोखाधड़ी की तहरीर पुलिस को दी थी। जिस पर पुलिस ने अवनीश कुमार उर्फ रामू, पूनम सरोज, विमलेश निवासीगण सिसैया दरियाना के खिलाफ धारा 419, 420 का मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस्पेक्टर सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close