उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

दो दर्जन से अधिक स्कूलों की मान्यता होगी समाप्त

बिसवा/सीतापुर। शैक्षिक सत्र 2022/23 हेतु यू डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण न करने वाले विकास खंड के मान्यता प्राप्त विद्यालय व मदरसों को खंड शिक्षा अधिकारी शिव मंगल वर्मा ने दो दिन का अंतिम अवसर देते हुए नोटिस जारी की है।

जारी नोटिस में कहा गया है कि मदरसा अमन सोसाइटी जलालपुर, मदरसा दारूल उलूम जोशीतोला, मदरसा हिंदुस्तान पब्लिक स्कूलसेठगंज, मदरसा वारिस मेमोरियल ने यूं डायस का न तो कार्य किया है और न ही विभागीय निर्देशों का अनुपालन, इसी प्रकार पोर्टल पर 25 विद्यालयों ने कई बार सूचना देने के बाद भी टीचर डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण नही किया है।

सभी को अगले दो दिवस में कार्य पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया है अन्यथा की दशा सभी की मान्यता प्रत्याहरण के लिए उच्च अधिकारियों को सूची प्रेषित कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close