नहर कटने से पानी में डूबी कालोनी

हरगांव/सीतापुर। क्षेत्र से निकला खैराबाद माइनर सोमवार की रात्रि 4.30 पर कट गया, जिससे बेलीथारा गांव के खेत तथा चीनी मिल कालोनी के कई मकान डूब गए, जिससे लोगों का घरेलू ए्वं फसल सामान बर्बाद हो गयी और लोगों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। हरगाँव क्षेत्र से निकले खैराबाद माइनर पर कस्बे में स्थित सीएचसी के पास एक पुलिया का निर्माण हो रहा है। पुलिया के पास ही आवागमन के लिए अस्थाई पुलिया बनाई गयी है, जिसमें पानी कम मात्रा में निकल पाता है। सोमवार रात्रि अचानक नहर में पानी बढ़ गया जिससे आवागमन के लिए बने पुल के पास रात्रि साढ़े चार बजे नहर कट गई और शुगर मिल की कालोनी में पानी भर गया, जिसमें अविनाश विश्वकर्मा, दिनेश प्रताप सिंह, विजय सिंह, चितरंजन सिंह, जितेन्द्र, त्रिलोकी विश्वकर्मा, सोबरन वर्मा सहित कई लोगों के मकानों में पानी भर गया और घरों में रखा हुआ कीमती सामान भीगकर खराब हो गया।
कालोनीवासियों ने मिल प्रबंधतंत्र को सूचना दी। जिस पर मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह नें जेसीबी मंगवाकर साढ़े छः बजे पानी बंद करवाया हो सका। इस संबध में नहर विभाग के अवर अभियंता शिवप्रताप यादव का कहना हेड से चार गेट खुलवाए गये थे रात्रि में किसानों ने शरारत करते हुए एक अतिरिक्त गेट खोल दिया, जिससे पानी अधिक आ गया और नहर कट गई। कटान वाली जगह को तत्काल पाट दिया गया है तथा एक गेट भी बंद करा दिया गया है।




