उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में सात लोग हिरासत में

लखनऊ। प्रयागराज से राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में सात लोग हिरासत में लिए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है।

अतीक अहमद के बेटे एजम और आबान हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों से हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर रही है।

यूपी के प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिम उमेश पाल और एक गनर की मौत हो गई थी।

शुक्रवार शाम  ताबड़तोड़ फायरिंग और देसी बमों से जानलेवा हमला किया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।

एक घायल गनर का एसआरएन अस्पताल में चल रहा है इलाज।

प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हुई थी वारदात।

25 जनवरी 2005 को हुई थी बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या।

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसका छोटा भाई पूर्व विधायक अशरफ है मुख्य आरोपी।

हाईकोर्ट के आदेश पर जल्द ही आना है ट्रायल कोर्ट का फैसला।

Related Articles

Back to top button
Close