सुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, विधायक ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया

लखनऊ । सरोजनीनगर के हरौनी क्षेत्र से सुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जिला मथुरा में राज्य स्तरीय सफलता हासिल करते हुए ब्रांच मेडल, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमा कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
तेजतर्रार खिलाड़ियों में अमावा गांव निवासी मनीषा रावत ने भी गोल्ड मेडल पर बाजी मारी।
बताते चलें 14 जनवरी को राज्यस्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा के चौक स्थित ब्रिज अकादमी में किया गया। फाइटर जोन एकादमी सोहरामऊ के मुख्य कोच अजय सर के सानिध्य में कोच सुजीत कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने विजय हासिल की।
खिलाड़ियों में आर्यन राजवंशी, महेंद्र कुमार, विमलेश कुमार, सोनू कुमार, सुदीप कुमार, रामबली, मनीषा, रावत, अमन कुमार शामिल रहें।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए गौरी निवासी संजय रावत व सुबोध कुमार उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा के द्वारा विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने महाराजा बिजली पासी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरु किया गया।
विधायक ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्हें जिन चीजों की आवश्यकता हो मुझसे कह सकते हैं। बच्चों के प्रति मेरा असीम लगाओ है। यही बच्चे भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम आयोजक की तरफ से सभी खिलाडियों को 2100 रूपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय पासी महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद रावत ने खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया सम्मान पाकर सभी खिलाड़ियों के चेहरे खिलखिला उठे।
कार्यक्रम के इस अवसर पर
किरन बाला चौधरी, सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश, राम नरेश रावत पर्षद, दिलीप रावत, सुभाष पासी, के एन सिंह विधायक प्रतिनिधि, प्रधान संघ अध्यक्ष श्रवण कुमार, राकेश रावत, ज्ञानेश पांडेय, डी पी रावत, जितेन्द्र मास्टर, विनोद कुमार, नृपेंद्र रावत सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



