हीरालाल यादव ग्रुप आँफ कालेजेज का 25वाँ स्थापना दिवस

सरोजनी नगर। हीरालाल यादव ग्रुप आँफ कालेजेज का 25वाँ स्थापना दिवस/वार्षिकोत्सव छात्र/ छात्राओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास व देश को अपनी भावनाओं से विभिन्न कार्यक्रमों में अति उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रस्तुति की गयी ।
विद्यालय द्वारा मुख्यअतिथि के रुप में मा० शिवपाल सिहँ यादव पूर्व कैबिनेट मँत्री उप्र० सरकार, श्री योगेन्र्द यादव, परमवीर चक्र विजेता, श्री सुरेन्र्द तिवारी सँयुक्त शिक्षा निदेशक, षष्टमँडल लखनऊ, श्री राकेश पाण्डे जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, मोहित यादव अर्न्तराष्ट्रीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में लक्ष्मण पुरस्कार से उप्र०सरकार द्वारा सम्मानित, मा० पूर्व विधायक मोहनलाल गँज की छात्र छात्राओं के मध्य गरिमामय उपस्थित रही ।
विद्यालय के श्री श्याम किशोर यादव सँस्थापक/प्रबन्धक एवँ श्री राम सिहँ एडवोकेट / चेयरमैन एवँ श्री ए०पी० सिंह प्राचार्य, हीरा लाल यादव डिग्री कालेज द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर एवँ स्मृतिचिह्न देकर स्वागत किया ।
मा० शिवपाल सिहँ यादव द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि देश को जाति और धर्म में न बाँटा जाय और देश को आत्मनिर्भर बनाने रोजगार और शिक्षा का मार्ग सरकार प्रशस्त करें, हमारे यहाँ राम, कृष्ण और सतों का आदर और सम्मान किया जाता है ।
मा० मँत्री जी द्वारा कालेज की आफरीन को हाईस्कूल में 91.5% अंक और दीपाँशु राज शर्मा को 93% अंक प्राप्त करने पर एक—एक साईकिल प्रदान की गयी । योगेन्र्द यादव द्वारा कारगिल युद्ध में टाईगर हिल पर किस तरह से 23 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान सैनिकों की 17 गोलियाँ शरीर में लगने के बाद भी भारत माता की सेवा में आज भी तत्पर हैं, अपने सैनिक जीवन के अतीत पर प्रकाश डाला और छात्र—छात्राओं को अपने देश की रक्षा के लिए, उनमें आत्मविश्वास जाग्रत किया ।
विद्यालय के प्राँगण में हुए भव्य समारोह में अतिथियों, छात्र छात्राओं और अभिभावकों के अतिरिक्त श्री सहदेव सिहँ, सचिव हीरालाल यादव सेवा समिति, राजकुमार यादव अधीक्षक, उ०प्र० सैनिक स्कूल, समाजसेवी बृजकिशोर यादव, शब्बीर अहमद जिलासचिव सपा, हरिनाम सिँह, जगनायक सिँह चौहान आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।




