नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न

हरगांव/सीतापुर। नगर के बीच से निकलने वाला खीरी ब्रांच की खैराबाद रजबहा में पानी कटने से जहां चार पांच गांव प्रभावित हुए वही किसानों की सैकडों बीघा जमीन में बोई हुई फसल गन्ना ,गेहूं, लाही बर्बाद हो गई। जानकारी के अनुसार इसी रजबहा पर मिल कॉलोनी के पास पुलिया का निर्माण हो रहा है निर्माण के चलते पानी को बंधा बनाकर रोका गया था लेकिन आज रात में पानी ओवरफ्लो हो गया, जिससे सैकडों बीघा फसल बर्बाद हो गई इस संबंध में जब नहर विभाग के अवर अभियंता शिव कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने हेड से पानी बंद करा रखा था लेकिन किसी ने शरारत करके पानी खोल दिया है जिससे यह पानी भर गया है।
आज उसको पक्का बंद कराया जाएगा। फिलहाल बेली थारा, भुर्जिन पुरवा, परसडा शरीफ पुर,कसिमापुर के किसानों की लगभग तीन सो बीधा फसल प्रभावित हुई है किसान प्रमोद, रामकुमार राजू,राम लाल, रमेश, कृषना गुप्ता, इरफान,प्रमोद की 5बीधा, रामनाथ की चार बीधा, रामनरेश की चार बीधा, राधाकृष्ण की, 10,बीधा, रइस व मुशीर की, 20, बीधा, रामकुमार व छोटे लाल की 12,बीधा सहित क्षेत्र के अन्य किसानो समेत लगभग तीन सो बीधा मे लगी फसल प्रभावित हुई है ग्राम पंचायत परसडाशरीफपुर के प्रधान अवधेश वर्मा ने बताया कि किसानो ने गन्ना बोया था पानी भर ने से नुकसान हुआ, इसी तरह गेंहू, और लाहीभी तैयार हो रही थी बर्बाद हो गई जिससे सभी को भारी नुकसान हुआ प्रशासन नुकसान की भरपाई सम्बन्धित विभाग से करा कर किसानो की सहायता करे।




