उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

महंगाई से परेशान आम जनमानस, भूख हडताल का तीसरा दिन

महंगाई से परेशान आमजनमानस
बिसवां/सीतापुर। प्रदेश में परिवहन बसों के किराए में वृद्धि को लेकर कांग्रेस कमेटी की पीसीसी सदस्य शूबी खान ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की जनता महंगाई से पहले से ही परेशान है उसके बाद बसों के किराए में वृद्धि करके जनता पर अतिरिक्त भार सरकार ने डाल दिया। इसके साथ ही माल भाडे में भी वृद्धि होने से महंगाई और बढ जाएगी। विदित हो कि राज्य परिवहन प्राधिकरण ने परिवहन की बसों में 25 पैसे प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर बढाया है जो बहुत ही अधिक है। अभी 2 वर्ष पहले 20 पैसे की वृद्धि किराए में की जा चुकी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से बढे हुए किराए में कुछ कटौती करने व महंगाई पर भी अंकुश लगाने की मांग की।

भूख हडताल का तीसरा दिन
सीतापुर। तहसील लहरपुर के ग्राम पंचायत नेरिया परसिया निवासी देशराज पुत्र शिवकुमार पासी विगत 3 दिन से ग्राम पंचायत नेरिया परसिया ब्लॉक लहरपुर के तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार व उसके भाई विजय कुमार जो कि सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त थे। उनके द्वारा कराए गए कार्यों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की जांच आवासों की नीलामी शौचालय में घोटाला तथा पशुबाडों वह चारा घोटालो की जांच आदि कई मुद्दों को लेकर के भूख हडताल पर बैठे हुए है।

इसके पूर्व यह लखनऊ की पदयात्रा करके डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक से अपना दर्द बयां कर चुका है। उनके द्वारा जांच भी लिखी गई। मगर निष्पक्ष जांच नहीं हो पाई। उसने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर थाना दिवस तहसील दिवस जन मिलन आदि जगहों पर शिकायत दर्ज करा चुके हैं। प्रार्थना पत्रो की एक मोटी फाईल के साथ बैठें हैं। परंतु कोई सुनवाई न होने की दशा में उसने यह कठोर कदम उठाया है, जो कि आज 3 दिन पूरे होने पर भी भूखा प्यासा बैठा हुआ है।

प्रशासन के नाम पर मात्र जिला विकास अधिकारी सीतापुर आश्वासन देने के लिए आए। परंतु कोई भी बात नहीं बनी ।यदि अगर भूख हडताल इसकी समाप्त नहीं कराई गई तो लगभग 55 वर्षीय देशराज के शरीर को कोई भी हानि भी होने की संभावना प्रतीत हो रही है। अभी तक कोई चिकित्सा अधिकारी उसका बीपी शुगर आदि लेने नहीं आया है जो चिंता का विषय है।

Related Articles

Back to top button
Close