निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

वार्डों के आरक्षण को चक्रानुसार सही ठहराते हुए आपत्तियों का किया निस्तारण
सीतापुर। जनपद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार द्वारा बनाए गए पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम शनिवार को सर्वे के लिए केलेक्ट्रेट पहुंची। इस टीम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह व पिछड़ा वर्ग आयोग एक सदस्य महेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान सीतापुर की 11 नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी (ईओ) भी मौजूद रहे। उन्होंने आयोग के सामने चक्रानुसार वार्डों के आरक्षण और अध्यक्ष पदों के आरक्षण का चार्ट पेश कर वार्डों की स्थिति की जानकारी दी।
अप्रैल में हो सकते है निकाय चुनाव
शहर के कलेक्ट्रेट सभागार में चली तकरीबन 1 घण्टे तक की बैठक में नगर निकायों के प्रतिनिधिध्अध्यक्ष और सभासदों ने भी पहुंचकर आयोग के पिछड़ा वर्ग के सदस्यों के सामने आपत्तियां दी। सभासदों और अध्यक्षों ने इस दौरान आरक्षण की चक्रानुसार आपत्तियां दर्ज कराई, लेकिन जिला प्रशासन ने चक्रानुसार क्रम से करे गए आरक्षण को सही ठहराया और आपत्तियों को भी निराधार बताया। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार द्वारा बनाए गए आयोग की टीम प्रदेश में जा रही है। कहा कि तकरीबन 31 मार्च तक प्रदेश में जा रही टीमें अपनी रिपोर्ट हाईकोर्टध्विधानसभा और सरकार के सामने पेश करेंगी। इसके बाद प्रदेश में चुनाव के एलान हो जाएगा।
ओबीसी का आरक्षण सही-अध्यक्ष
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राम औतार सिंह ने कहा कि सीतापुर में वार्डों और अध्यक्ष पदों के लिए किए गए आरक्षण एकदम सही है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। कहा कि पूरे प्रदेश में सीतापुर का आरक्षण सबसे अच्छा रहा है, क्योंकि यहां का चार्ट सबसे अच्छा मिला है। उन्होंने बताया कि वह अभी तक 10 से 11 जिलो में जाकर सर्वे कर चुके है। लेकिन जितना अच्छा चार्ट और चक्रानुसार आरक्षण तैयार किया गया है। वैसे उन्हें सीतापुर के अलावा कहीं नही मिला है। उन्होंने बताया कि सरकार बगैर आरक्षण के चुनाव कराने के मूड में नहीं थी।




