चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान

सीतापुर। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस एवं एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा लालबाग और रोडवेज चौराहा पर यातायात नियमों, सावधानियों जैसे- सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम, वाहन को ओवरलोड न करना, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने, रेड लाइट जम्प न करने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने इत्यादि तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया तथा एन.सी.सी. केडेट्स को चौराहों पर ट्रैफिक का संचालन की जानकारी दी गयी एवं उनके द्वारा ट्रैफिक का संचालन भी किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक शोभित अत्री, यातायात प्रभारी फरीद अहमद आदि उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस एवं परिवाहन विभाग के संयुक्त अभियान में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए महिला आरक्षियों द्वारा स्कूटी रैली निकालकर आमजनमानस को यातायात नियमों जैसे- दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे सहयात्री को हेलमेट लगाने, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात शोभित अत्री, एआरटीओ प्रवर्तन संजय कुमार गुप्ता, प्रभारी यातायात फरीद अहमद, महिला थानाध्यक्ष पूजा यादव आदि उपस्थित रहे।



