भारत रक्षा मंच ने मकर संक्रांति पर किया खिचड़ी भोज

लखनऊ। भारत रक्षा मंच ने मकर संक्रांति के उपलक्ष में कामेश्वर महादेव मंदिर पर सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया लखनऊ के परशुराम बाबा चौराहा हरदोई बाईपास लखनऊ में उत्तर प्रदेश के संरक्षक मंडल कार्यकारिणी सदस्य अनिल शुक्ला के द्वारा आयोजित किया गया विभिन्न हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध जनों को भारत रक्षा मंच के उत्तराखंड एवं लखनऊ के संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने सभी को संबोधित किया मकर संक्रांति पर हम सभी को संकल्प लेना होगा जिस तरह से अवैध घुसपैठिया बांग्लादेशियों का बढ़ना रेलवे स्टैंड बस स्टैंड रिहायशी कॉलोनियों के आस पास बढ़ते जा रहे हैं यह समाज के लिए चिंता का विषय है ।

भारत रक्षा मंच के कार्यों से अवगत कराते हुए कहा भारत रक्षा मंच 19 फरवरी से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पूरे देश अंदर के अलग-अलग कालेजों एवं जिलों की शाखाओं पर कार्यक्रम आयोजित करेगा भारत भारत रक्षा मंच इस अवसर पर सुरेश जयसावाल ठाकुर अनिल सिंह मुकेश शुक्ला अनिल मिश्रा करूणेश तिवारी प्रदीप शुक्ला एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खिचड़ी भोज का हुआ अयोजन
बिसवां/सीतापुर। मकर संक्रांति के अवसर पर नगर में विभिन्न जगहों पर लोगों ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया। मोहल्ला झज्जर में समाजसेवी व पत्रकार मोहित जयसवाल द्वारा समरसता भोज का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने खिचड़ी का भोज किया। वहीं मगरिया बाजार में समाजसेवी महेश टंडन व अमर मेहरोत्रा सहित व्यापारियों द्वारा तहडी वितरण किया गया। इसके साथ ही श्री राम चंपा देवी इंटर कॉलेज सहित कई जगहों पर समरसता भोज का आयोजन किया हुआ।




