उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
चोरों ने पार की 500 बोरी अनाज

बिसवां/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात एक अनाज के थोक विक्रेता के यहां ताला तोड़कर चावल और दाल की बोरियों की चोरी की घटना प्रकाश में आई है। जानकारी के अनुसार अंशुल वर्मा रामा ट्रेडर्स के नाम से सत्तिनपुरवा बिसवां देहात में अनाज का थोक व्यापार करता है।
रात में वह अपने गोदाम में ताला डालकर अपने घर चला आया। सुबह जब दुकान आया तो देखा गोदाम के ताले टूटे थे और गोदाम में लगभग 500 बोरी चावल और दाल गायब थे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया की चोरी में पुलिस को संदेह है पुलिस ने व्यापारी से उक्त बोरियो की खरीद व ढुलाई संबंधी बिल को मांगा गया है। घटना की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।




