शोक सभा कर स्थगित की बैठक

सीतापुर। उत्पीड़ित सहारा निवेशक संघर्ष समिति बैनर तले सहारा निवेशकों की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मीटिंग होनी थी। लेकिन सांसद राजेश वर्मा की माता का निधन हो जाने के कारण मीटिंग स्थगित होने के बाद भी लोग इकट्ठे हो गए। एकत्रित निवेशकों द्वारा निर्णय लिया गया कि माताजी को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा बैनर के साथ में एक फोटो खींची गई व बैनर वितरित किए गए। जो अपने मोहल्ले में यह बैनर लगवाने का कार्य किया गया है।
जिससे सरकार एवं समाज का ध्यान आकृष्ट हो जिससे सभी निवेशकों को भुगतान प्राप्त करने के लिए एक नया तरीका निकाला है। सीतापुर में काफी जगहों पर नए वर्ष की बधाइयों के साथ-साथ सहारा निवेशकों के भुगतान की भी मांग रखी गई है। बैठक के लिए लोगों द्वारा बताया गया कि सुब्रत राय सहारा द्वारा सभी राजनीतिक दलों शासन सत्ता में शीर्ष स्तर पर बैठे लोगों को मैनेज किए हुए हैं। जिससे आज भी पैरोल पर चल रहे हैं। हम लोगों की आवाज अनसुनी की जा रही है। जिससे हम लोग विवश होकर के यह सब कार्यक्रम कर रहे हैं।



