पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, बिसवां में अधिक मूल्य पर बिक रहे स्टाम्प

बिसवां में अधिक मूल्य पर बिक रहे स्टाम्प
बिसवां/सीतापुर। तहसील बिसवां में स्टाम्प विक्रेता वास्तविक मूल्य से अधिक मूल्य पर स्टाम्प की बिक्री बराबर कर रहे हैं। 100 के स्टाम्प में 20 अतिरिक्त लेते हैं, वहीं अन्य मूल के स्टाम्प पर भी जमकर उगाही कर रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण स्वयं संवाददाता है। संवाददाता ने तहसील परिसर में शमीम अहमद स्टाम्प विक्रेता के पास से 100 के दो स्टाम्प खरीदा। स्टाम्प विक्रेता से 100 की जगह प्रति 120 लिए गए। जब उसने इसका विरोध किया तो कहा खर्चा अधिक आता है। संवाददाता ने इसकी शिकायत मोबाइल द्वारा उप जिलाधिकारी को दी। उन्होंने बताया मेरी संज्ञान में नहीं है। मैं अभी इसकी जानकारी लेता हूं और यदि कोई स्टाम्प विक्रेता गलत करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह काफी समय से कुछ स्टाम्प विक्रेता इस तरह का कार्य कर रहे हैं, जबकि सरकार ने ई-स्टाम्प प्रारंभ कर दिया है। इसके पहले भी स्टाम्प की बिक्री में जमकर भ्रष्टाचार होता रहा है।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बिसवां/सीतापुर। सामाजिक संस्था साइट सेवर्स इंडिया तथा समेकित शिक्षा विभाग के सहयोग से कक्षा चार से आठ तक के दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण तथा यथा ब्रेल डेजी प्लेयर तथा स्मार्टफोन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बीआरसी बिसवां पर संपन्न हुआ। जिसमें विकासखंड रेउसा लहरपुर बिसवां सकरन के 25 दृष्टि दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में बच्चों को सहायक उपकरण पर बेल वेलडेजी प्लेयर तथा टॉकबैक स्मार्टफोन के साथ दैनिक जीवन में जुड़ी विभिन्न क्रियाकलापों का ज्ञान कराया गया। प्रशिक्षण में अंतिम दिन संस्था की जिला समन्वयक अनामिका सिंह ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया साथ ही 5 दिनों तक चलाए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए दृष्टि दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा हेतु बेसिक शिक्षा विभाग संस्था द्वारा की जा रही विभिन्न सकारात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा ने बच्चों के बीच जाकर उनसे इस शिविर से मिले लाभ की जानकारी बच्चों से हासिल की उनके साथ वरिष्ठ प्रधानाध्यापक मुरारी लाल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।




