उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

Video: बिलावल भुट्टो पंजाब के भी बुचर हैं और कराची के भी: देवेंद्र तिवारी

लखनऊ:- पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत के प्रधानमंत्री को लेकर दिए विवादित बयान के बाद दोनों देशों के नेताओं बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है…

बिलावल भुट्टो के बयान का भारत में कड़ा विरोध हो रहा है, इसी क्रम में भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने भुट्टो के बयान के जवाब में कहा है कि, “आमतौर पर विदेश मंत्री ऐसी बात नहीं करते हैं, ये वही हैं जिन्होंने बलूचिस्तान में लोगों को ‘बुचर’ किया है, जिन्होंने कश्मीर में लोगों को मारा है, ये पंजाब के भी बुचर हैं और कराची के भी”

आतंकवाद को वित्तीय सहायता देने, पनाह देने और उसे स्पांसर करने में पाकिस्तान की निर्विवादित भूमिका हमेशा चर्चा में रही है, पाकिस्तान के विदेश मंत्री के असभ्य बोल, उस देश के आतंकवाद को एक प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल करने की विफ़लता का परिणाम है।

न्यूयॉर्क, मुबंई, पुलवामा, पठानकोट और लंदन जैसे कई शहर पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के गवाह हैं। ये आंतक उनके स्पेशल टेररिस्ट ज़ोन से दुनिया भर को निर्यात होता है, ‘मेक इन पाकिस्तान’ आतंकवाद को हम सभी को मिलकर रोकना होगा।

पाकिस्तान ओसामा बिन-लादेन को शहीद के रूप में महिमामंडित करता है और वो लखवी, हाफ़िज़ सईद, मसूद अज़हर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम को पनाह देता है। बिलावल भुट्टो स्वयं अपने आप में एक बुचर है।

Related Articles

Back to top button
Close