उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत,नदी पार कर रहा युवक डूबा

नदी पार कर रहा युवक डूबा
तम्बौर/सीतापुर। थाना इलाके के ग्राम गुनिया खुर्द निवासी सत्यप्रकाश उम्र 22 वृष पुत्र संतोष कुमार बीते गुरूवार को सबेरे गांव के बाहर स्थित शारदा नदी को पार करके नदी के दूसरी और स्थित खेत पर जा रहा था। नदी पार करते समय गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया था। उसकी तलाश दिन दिन भी जारी रही। शनिवार को एनडीआरएफ टीम के साथ ही तंबौर थाने के आरक्षी बंटी, रोहित व हरदायनारायण ने स्टीमर पर सवार हो नदी के पानी में खोजबीन की। पर देर शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत
रेउसा/सीतापुर। थानगांव क्षेत्र में बीते बुधवार को किसी काम के लिए अपने साथी की बाइक पर सवार होकर महमूदाबाद गये थे। वहीं से वापस घर आते समय रेउसा महमूदाबाद के मुख्य मार्ग पर सदरपुर थाना क्षेत्र के अल्हनापुर गांव के निकट ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे थानगांव थाना क्षेत्र के ग्राम झिसनी निवासी सन्तोष मिश्रा पुत्र लाल जी उम्र 48 वर्ष व साथी शिवपूजन पुत्र ओमप्रकाश उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम चकदहा थाना थानगांव गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदरपुर पुलिस टीम ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान शनिवार को सन्तोष की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने शव को पैतृक गांव लाकर शव की अंत्येष्टि कर दिए है। वहीं परिजनों के अनुसार शिवपूजन की हालत में कोई खास सुधार नहीं बताया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close