उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

पुस्तकालय में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों में मिलता है सहयोग-राजेश वर्मा

सांसद, राज्यमंत्री व एडीएम ने किया पुस्तकालय का लोकार्पण
सीतापुर। राजकीय जिला पुस्तकालय का जीणोद्वार कार्य का उद्घाटनं सांसद राजेश वर्मा, विधायक/राज्यमंत्री नगर विकास राकेश राठौर गुरू एवं अपर जिलाधिकारी ने किया। इस दौरान पुस्तकालय में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा पुस्तकालय से प्रतियोगिताओं की तैयारियों में काफी मदद मिलती है। सरकार की मंशा है कि सुविधाओं के अभाव में कोई भी प्रतिभागी तैयारियों से वचिंत न रहे। पुस्तकालय में आकर सभी अपनी प्रतियोगिताओं की तैयारियां कर सकते है।

आप सब देश का भविष्य है। सांसद ने पुस्तकालय में दो हाईमास लाइट लगवाने व पाठकों के लिए अन्य आवश्यक आवश्यकताओं को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है। अपर जिलाधिकारी/ परियोजना निदेशक डूडा राम भरत तिवारी ने कहा कि सभी प्रतिभागी पुस्तकालय से प्राप्त ज्ञान को तन व मन से अपने अनुजो व सभी विद्यार्थियों को पूरी लगन के साथ बताएं जिससे सभी पुस्ताकालय का लाभा उठा सके। उन्होने कहा कि किसी को अगर किसी बात की समस्या हो तो वह हमसे बता सकता है।

उन्होने बताया कि पुस्ताकलय में पाठकों के लिए चार शौंचालय, छत की मरम्मत, पुस्ताकलय भवन की रंगाई-पुताई, बिजली एवं पानी का कार्य, आरओ वाटर कूलर, कुर्सी एवं मेज उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पाठकों के लिए प्रतियोगी पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी हैं, जो सांसद द्वारा पाठकों को भेंट स्वरूप दी गयी है। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी ने सांसद राजेश वर्मा, राज्यमंत्री नगर विकास राकेश राठौर गुरु को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों ने कई अन्य विकास कार्याें का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज वर्मा झल्लर,ं पुस्तकालयाध्यक्ष अनुराग कुमार पाण्डेय, पुस्तकालय सहायक संदीप, डूडा के परियोजना अधिकारी सुधीर गिरी, जेई पीयूष मिश्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close