लखनऊ
फरार चल रहा मिलावटी शराब कारोबारी चढ़ा बन्थरा पुलिस के हत्थे

लखनऊ! (राहुल तिवारी) राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा में पुलिस ने अवैध तरीके से मिलवटी शराब बनाने वाले फरार चल रहे आरोपित बब्लू को सोमवार को उसके गाँव से गिरफ़तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह के मुताबिक आरोपित बब्लू बीती 29 मई को साथी नीरज उर्फ रजनी के साथ मिलकर अपने खटोला गाँव मे ही अवैध तरीके से मिलावटी कच्ची शराब बना रहा था।
एसआई शैलेंद्र सिंह सेंगर और उनकी टीम ने मौके से नीरज को गिरफ्तार करने के साथ ही आधा किग्रा यूरिया खाद शराब बनाने के उपकरण और दस लीटर कच्ची शराब बरामद की थी। लेकिन मौका पाकर बब्लू फरार हो गया था।
वाँछित बब्लू सोमवार को अपने गाँव मे मिल गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के खटोला, अंबरपुर, रहीमनगर से शाँति भंग के मामले मे दस लोगों का चालान किया है।




