उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

स्वाधीनता सेनानी गोंविद प्रसाद की मनायी गयी जयंती

सीतापुर। मिश्रित के रन्नुपुर में प्रख्यात स्वाधीनता सेनानी गोविंद प्रसाद उर्फ, छेदन की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्रा संग्राम स्मृति संस्थान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व विधायक हरीश बाजपेई ने स्वर्गीय गोविंद प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने 1921 के असहयोग आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई 15 नवंबर 1930 से 30 नवंबर 1930 तक 15 दिन जेल यातना भोगी गोविंद प्रसाद लगान बंदी आंदोलन का भी प्रमुख हिस्सा थे, जिसमें उन्हें 11 मई 1932 को 3 माह का कठोर कारावास अंग्रेजी हुकूमत ने दिया।

भारत छोड़ो आंदोलन में भी 4 जुलाई 1943 से 7 सितंबर 1943 तक नजरबंद रहे बाजपेई ने बताया कि मिश्रिख के गोविंद प्रसाद नवादा के दीनदयाल ने महात्मा गांधी की प्रेरणा से पूरे जिले में स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान किया। वाजपेई ने सेनानियों के परिजनों का आवाहन करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा अनवरत उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज उठाई जा रही है एवं स्वतंत्रता संग्राम स्मृति संस्थान सदैव स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों के सुख दुख में साथ हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनीत दीक्षित अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश सचिव केशव कादरी, मुन्ने राजा, सूरज प्रसाद, राकेश शर्मा, प्रेम प्रकाश मिश्रा आदि अनेक गणमान्य नागरिकों ने गोविंद प्रसाद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की एवं अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गोविंद प्रसाद के पुत्र वेदप्रकाश मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Close