उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

केन्द्रीय मंत्री ने नैमिष तीर्थ की भूमि को किया प्रणाम

सीतापुर। केंद्रीय मंत्री बंदरगाह जहाजरानी, जलमार्ग और पर्यटन मंत्री श्रीपद नायक तीर्थ नैमिषारण्य पहुंचकर नैमिष तीर्थ की भूमि को प्रणाम किया। मंत्री स्वामी नारदानंद आश्रम में चल रही भागवत कथा में उपस्थित हुये। उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे नैमिष में श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के साथ ही यहां पर आने का अवसर मिला। मंत्री ने कहा कि मनुष्य के कई जन्म के पुण्य उदय होते हैं तब वह तीर्थ नैमिषारण्य पहुंच पाता है।

इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोई भी कार्य योजना बनाकर केंद्र सरकार को भेजती है तो केंद्र सरकार अपने स्तर से उस कार्य योजना को प्रभावी ढंग से लागू करती है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश एवं केंद्र सरकार पूरी तन्मयता से प्रदेश एवं देश हित कार्य कर रही है। इस दौरान थाना प्रभारी दिग्विजय पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार नायब, तहसीलदार ओम प्रकाश मिश्र, क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Close