लगातार बढ़ता जा रहा डेंगू का प्रकोप

बिसवां/सीतापुर। जनपद सहित कस्बे में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या तीनगुना बढ़ गई है। डेंगू की चपेट में आकर बिसवां कस्बे के मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार संतोष कठेरिया के बड़े पुत्र क्षितिज कठेरिया 22 का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के पिता ने बताया कि शितिज के बीते दिनों तेज बुखार आया था। जांच में पता चला कि डेंगू है, तो आननफानन में लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां सुबह तड़के उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
मौत की खबर सुनके उनके शुभ चिंतक, समाजसेवी, अधिवक्ता, पत्रकार, राजनीत से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी और मृतक के अंतिम दर्शन के लिए उनके निज निवास पर तांता लग गया। लगाता मोहल्ला कच्चा कटरा में यह तीसरी मौत है, परंतु नगर पालिका द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि कस्बे में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है, लेकिन स्थानीय नगर पालिका प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम नही उठा रही है। मोहल्ले वासियों ने नगर में कीटनाशक दवाओं के युद्ध स्तर पर छिड़काव कराए जाने की मांग की है।
साफ सफाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
बिसवां/सीतापुर। नगर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप के कारण आमजनमानस मच्छरजनित जानलेवा रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से प्रभावित हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता व जिला पंचायत के पूर्व सदस्य आशीष गुप्ता ने उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार बिसवा। को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के द्वारा माँग की गई कि तत्काल नगर में गुणवत्तायुक्त फॉगिंग/एंटीलार्वा दवाई का छिड़काव कराया जाए। कूड़े के ढ़ेरों को हटवाकर नालियों की साफ-सफाई कराई जाए। ज्ञापन देते समय पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष गुप्ता ने कहा कि पालिका प्रशासन के द्वारा नगर में बहुत ही घटिया गुणवत्ता की फॉगिंग कराई जा रही है, जिस कारण मच्छरों की रोकथाम नहीं हो पा रही है। पालिका प्रशासन पहले ही सजगता से इन रोगों की रोकथाम कर लेता तो अनायास ऐसे ही किसी की जान न जाती। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष अमरनाथ मेहरोत्रा, एडवोकेट रजनीश मिश्रा व अन्य लोग रहे।




