किसी बेटे की मौत नशे से न हो यही सच्ची श्रद्धांजलि: राहुल तिवारी

सुयश मिश्रा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों और राज्यों में आकाश किशोर को याद किया गया। जगह जगह श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। बुधवार को सरोजनीनगर के हरौनी कस्बे में पारख महासंघ के विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र रावत के आवास पर भी श्रद्धांजलि सभा हुई।
आपको बता दें कि मोहनलालगंज के सांसद व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर के पुत्र आकाश किशोर को दो वर्ष पहले नशे से मौत हो गई थी। जिसके बाद से केंद्रीय मंत्री ने देश भर से नशा मुक्ति का अभियान छेड़ दिया है। बुधवार को आकाश किशोर उर्फ जेबी श्रद्धांजलि अर्पित करके उन्हें याद किया गया। साथ ही नशा न करने का संकल्प भी लिया गया। इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में विरेंद्र रावत सहित पत्रकार राहुल तिवारी, सुरेन्द्र रावत, कृष्ण प्रताप तिवारी, भवानी सिंह, राजू सिंह, नरपति सुमन सहित तमाम लोग मौजूद थे। सांसद पुत्र की मृत्यु 19 अक्टूबर सन 2020 को शराब का सेवन करने से हो गई थी जिसको लेकर बुधवार को उनकी दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई।
सांसद कौशल किशोर द्वारा नशा मुक्त अभियान कौशल का चलाया जा रहा है जिसमें संपूर्ण भारत में लाखों की संख्या में लोग जुड़कर अभियान को सफल बना रहे हैं। सभा में वीरेन्द्र रावत ने कहा कि मंत्री जी का कहना है कि जब तक समाज को नशा मुक्त नहीं कर दिया जाएगा तब तक अभियान चलता रहेगा। इसलिए आओ हम सभी मिलकर स्वर्गीय आकाश किशोर की पुण्यतिथि पर यह संकल्प लें खुद नशा मुक्त रहेंगे और अपने परिवार अपने पड़ोसी अपने समाज को नशा मुक्त नशे से दूर रहने की कोशिश करेंगे। वहीं समग्र चेतना के ब्यूरो चीफ राहुल तिवारी ने कहा कि एक मंत्री के पद पर होते हुए भी समाज को खुलकर बताना कि उनका बेटा शराब की बलि चढ़ गया और अंतिम समय में सांसद होते हुए भी वह अपने बेटे को नहीं बचा सके।
आज आकाश किशोर के बेटे के सर से न सिर्फ पिता का साया हटा बल्कि एक बेटी ने अपना सुहाग एक माता पिता ने अपना बेटा खो दिया। राहुल तिवारी ने आगे कहा कि कौशल किशोर जी हमेशा से आम गरीब जवान किसान की आवाज बनकर खड़े रहे हैं। वह सर जुल्म, अत्याचार और बुराई के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। हम सबको मिलकर नशे के खिलाफ जारी इस मुहिम को आगे बढ़ाना है। ताकि कोई और बेटा आकाश किशोर की तरह नशे का शिकार न हो। कौशल जी ही नहीं देश के तमाम अभिवावकों सपनों को साकार करना है। यही स्वर्गीय आकाश किशोर जेबी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।




