उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रेमसागर पांडेय निर्विरोध बने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, प्रगति किसान को चीनी मिल प्रबंधन ने किया सम्मानित

सीतापुर। मंगलवार को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर प्रेमसागर पांडेय निर्विरोध विजयी हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने बैंक पहुंचकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी और प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। प्रेमसागर पांडेय को अध्यक्ष बनाए जाने पर तमाम भाजपाईयों में हर्ष का माहौल है।

बता दें कि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पद पूर्व अध्यक्ष चंद्रभाल वर्मा के निधन के बाद रिक्त हो गया था। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। भाजपा ने जिला सहकारी बैंक की प्रबंध कमेटी में शामिल प्रेमसागर पांडेय को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया था। मंगलवार को अध्यक्ष पद पर प्रेमप्रकाश पांडेय निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने बुके देकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जिला सहकारी बैंक को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रेमसागर के अध्यक्ष बनने पर सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, सांसद मिश्रिख अशोक रावत, सांसद धौरहरा/राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, मोहनलालगंज सांसद/केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, सुरेश राही, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य, सिधौली विधायक मनीष रावत, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, मुनींद्र अवस्थी, यतींद्र अवस्थी, जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, रोहित सिंह, मीडिया प्रभारी पवन सिंह शिल्पी समेत तमाम पार्टी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

प्रगति किसान को चीनी मिल प्रबंधन ने किया सम्मानित
बिसवां/सीतापुर। तहसील क्षेत्र के प्रगतिशील गन्ना कृषक स्वर्गीय आदित्यनाथ सिंह को मरणोपरांत उनके नाम से भारतीय गन्ना अनुसंधान व एसएसआरपी. द्वारा अंतरराष्ट्रीय शुगर कान 2022 के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन गन्ना अनुसंधान केंद्र लखनऊ में आदित्य एन .सिंह प्रगतिशील किसान पुरस्कार अवार्ड गठित किया गया। स्वर्गीय सिंह जिले के एक सुशिक्षित ऊर्जावान और प्रगतिशील किसान थे। उन्होंने गन्ने की खेती में विभिन्न वैज्ञानिक और नवीन तरीकों से को अपनाकर गन्ने का एक रिकॉर्ड उत्पादन हासिल किया । उनकी उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन बार सम्मानित भी किया गया तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें सम्मान से नवाजा गया। साथ ही गन्ने की पेडी फसल में सर्वाधिक उत्पादन पर राज्य प्रायोजित परीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के भ्रमण पर भी भेजा। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से एआईएफए प्रगतिशील किसान पुरस्कार भी प्राप्त किया था। गठित संस्था को क्षेत्र के गन्ना किसानों व चीनी मिल के मुख्य अधिशासी आर .सी. सिंघल महाप्रबंधक तकनीक पीके. सरकार महाप्रबंधक गन्ना अनूप कुमार सहित क्षेत्र के कई लोगों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
Close