बंथरा में आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

राहुल तिवारी
लखनऊ। स्व: मानस चकोर, स्व: राजवीर सिंह,स्व: शांति स्वरूप बाजपेयी की स्मृति में बंथरा स्थित लाला राम स्वरूप इंटर कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन उपस्थित कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीर रस के प्रख्यात कवि अतुल बाजपेई के संयोजन में अयोजित कवि सम्मेलन का संचालन बनारस से आए मशहूर कवि दमदार बनारसी ने किया।
कवि सम्मेलन की शुरुवात भालचंद्र त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना से की जिसके बाद काव्य पाठ करने आए वीर रस के कवि शोभित तोमर ने अपनी कविता “बेटों के होते कट रही हूं मैं अभागिन गाय हूं।” सुनाकर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरकर माहौल बनाया जिसके बाद रायबरेली से काव्यपाठ करने आए हास्य व्यंग के कवि नर कंकाल ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। काव्य पाठ करने आए गीतकार शिव किशोर तिवारी ने बेटियों की भ्रूण हत्या अपनी भावपूर्ण कविता सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को भावुक कर दिया।




