
मानपुर/सीतापुर। इलाके के अंतर्गत बडै़ला पुरवा गांव में अज्ञात कारणों के चलते कमरे की छत में लगे छल्ले से युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम. के लिए भेज दिया है। सोमवार को बड़ैला पुरवा निवासी रामसेवक (38) पुत्र लल्लू का शव घर के अंदर कमरे की छत के छल्ले से रस्सी के सहारे लटकता मिला। परिजनों ने बताया कि पत्नी खेत को चारा लेने गई थी।
उसके बच्चे स्कूल को गए थे। पत्नी जब घर आई तो देखा कि रामसेवक रस्सी से मृत हालत में लटक रहा था। जिसकी सूचना मृतक रामसेवक के छोटे भाई सर्वेश के द्वारा मानपुर पुलिस को मोबाइल के द्वारा दी गई। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कटियार ने बताया कि शव को पीएम. के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पीएम. रिपोर्ट के बाद अग्रिम कारवाई की जाएगी।




